सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
HDFC पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि RBI ने मर्जर की कुछ शर्तों पर सफाई जारी की है। HDFC को इफेक्टिव डेट से पहले HDFC Life में हिस्सा बढ़ाना होगा। इसके अलावा HDFC Ergo में भी हिस्सा बढ़ाकर 50% करना होगा। HDFC Credila में 2 साल के भीतर हिस्सा घटाकर 10% करना होगा
ICICI बैंक के नतीजे हर पैमाने पर शानदार रहे। चौथी तिमाही में बैंक का NII 40 परसेंट बढ़ा है। 1600 करोड़ से ज्यादा प्रोविजनिंग के बावजूद मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। NIM 5 परसेंट के पास पहुंचा है। एसेट क्वालिटी में जोरदार सुधार नजर आया। आज इस स्टॉक के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं आरबीआई से HDFC के साथ मर्जर को लेकर HDFC बैंक को बड़ी राहत मिली है। इस स्टॉक में भी एक्शन नजर आ सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ICICI BANK और SUN PHARMA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 7,019 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,122 करोड़ रुपये हुआ। NII 12,605 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,667 करोड़ रुपये हुई। तिमाही आधार पर Q4 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.7% से बढ़कर 4.9% हुई
2. HDFC (Green)
मर्जर की कुछ शर्तों पर RBI ने सफाई जारी की। इफेक्टिव डेट से पहले HDFC को HDFC Life में हिस्सा बढ़ाना होगा। HDFC को HDFC Ergo में भी हिस्सा बढ़ाकर 50% करना होगा। 2 साल के भीतर HDFC Credila में हिस्सा घटाकर 10% करना होगा। HDFC Bank को CRR, SLR & LCR से की शर्तों का पालन करना होगा।
3. HDFC Bank (Green)
HDFC के साथ मर्जर की कुछ शर्तों पर RBI ने सफाई जारी की
4. AXIS BANK (Green)
27 अप्रैल को बैंक Q4 नतीजे पेश करेगा। शेयर में तेजी की उम्मीद है
5. WIPRO (Green)
27 अप्रैल को बैंक Q4 नतीजे पेश करेगा। शेयर में तेजी की उम्मीद है। गुरुवार को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बोर्ड विचार कर सकता है। 27 अप्रैल को नतीजों सहित शेयर बायबैक पर कंपनी बोर्ड की बैठक होगी
6. MAHARASHTRA SEAMLESS (Green)
कंपनी को ONGC से 262 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। सीमलेस पाइप्स और एक्सेसरीज की सप्लाई का ऑर्डर मिला
7. MAX INDIA (Green)
अंतरा सीनियर केयर ने देहरादून में FY23 में 193 अपार्टमेंट बेचे। अंतरा सीनियर केयर नोएडा ने सभी 340 यूनिट्स बेचे हैं। अंतरा सीनियर केयर कंपनी की सब्सिडियरी है
8. SHREE DIGVIJAY CEMENT (Green)
कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (MoEFCC) से क्षमता विस्तार की मंजूरी मिली। सीमेंट प्लांट को 1.20 MTA से बढ़ाकर 3 MTA करने की योजना है। क्लिंकर प्लांट को 1.10 MTA से बढ़ाकर 2.21 MTA करने की योजना है
9. AMI ORGANICS (Green)
कंपनी ने बाबा फाइन केमिकल्स में 55% हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने 68 Cr के अधिग्रहण के साथसेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में प्रवेश किया
10. EVEREST INDUSTRIES (Red)
ICRA ने कंपनी की शॉर्ट टर्म रेटिंग A1+ से घटाकर A1 की है
सन फार्मा के मोहाली प्लांट को US FDA से झटका लगा है। मोहाली प्लांट से अमेरिकी शिपमेंट पर अस्थायी रोक लगी है। प्लांट में सुधार के बाद दवाओं का एक्सपोर्ट शुरू कर सकता है
2-DALMIA BHARAT (Green)
कंपनी ने झारखंड के बोकारो में दूसरा सीमेंट प्लांट शुरू किया। कंपनी के बोकारो प्लांट की क्षमता 25 लाख टन है। बोकारो में 2.5 Mn टन क्षमता के साथ उत्पादन शुरू किया
3-SHREE CEMENT (Green)
कंपनी ने झारखंड के सरायकेला प्लांट की क्षमता बढ़ाई। कंपनी ने प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 4.69 करोड़ टन सालाना की है
4-YES BANK (Red)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 368 करोड़ रुपये से घटकर 202 करोड़ रुपये हुआ। तिमाही आधार पर Q4 में ग्रॉस NPA 2.17% से घटकर 2.02% हुआ। Q4 में नेट NPA 1.03% से घटकर 0.83% हुआ
5-BLUE STAR (Green)
रिकॉर्ड गर्मी की वजह से AC-कूलर की मांग में बढ़ोतरी संभव है। AC-कूलर की मांग में बढ़ोतरी से शेयर में तेजी संभव है
6-SYMPHONY (Green)
रिकॉर्ड गर्मी की वजह से AC-कूलर की मांग में बढ़ोतरी संभव है। AC-कूलर की मांग में बढ़ोतरी से शेयर में तेजी संभव है
7-UNION BANK (Red)
26 अप्रैल को बोर्ड QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा
8- ORACLE FINANCE
शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
9- AURO PHARMA
शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
10- BIOCON (Green)
शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)