Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17572 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17546 और 17504 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17655 फिर 17681 और 17723 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41994 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41895 और 41734 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42314 फिर 42414 और 42574 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Apr 24, 2023 पर 8:14 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:21 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2116.76 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1632.66 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 21 अप्रैल को बाजार सपाट चाल के साथ दायरे में कारोबार करता दिखा। निफ्टी, 17600 के स्तर पर स्थित 200 डे मूविंग एवरेज को बचाए रखने में भी कामयाब रहा। मार्च तिमाही के नतीजों के मौसम के बीच स्टॉक स्पेशिफिक एक्शन कायम रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 23 अंकों की बढ़त के साथ 59655 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 0.40 अंक गिरकर 17624 को स्तर पर बंद हुआ था। बाजार में लगातार तीसरे दिन कंसोलीडेशन देखने को मिला था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो के साथ एक छोटे आकार का बियरिश कैंडल बनाया था। 21 अप्रैल यानी पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तुलना में छोटे- मझोले शेयरों में ज्यादा कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 0.4 फीसदी और 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो इस मार्केट एक्शन से एक हाई वेव कैंडल पैटर्न बनने का संकेत मिलता है। लेकिन पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के रेंजबाउंड एक्शन के चलते इस हाई वेव पैटर्न की प्रोडक्टिव वैल्यू कम हो सकती है। निफ्टी पिछले कुछ सत्रों में 17600 के स्तर पर पिछले अपसाइड ब्रोकेट ट्रेंड लाइन के सपोर्ट से ऊपर बना हुआ है। लेकिन इस सपोर्ट से कोई स्थायी बढ़त देखने को नहीं मिली। यह एक अच्छा संकेत नहीं है। इससे इस सपोर्ट के टूटने और गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं।

ऐसे में निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है और इस सप्ताह इसमें कुछ और कमजोरी की संभावना है। 17600-17550 के स्तर से नीचे की गिरावट बाजार के लिए तेज गिरावट का रास्ता खोल सकती है। वहीं, निफ्टी के लिए 17700 के स्तर पर पहला रजिस्टेंस है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Wipro कर सकती है शेयर बायबैक का ऐलान, 27 अप्रैल को बोर्ड की बैठक में होगा फैसला

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17572 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17546 और 17504 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17655 फिर 17681 और 17723 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41994 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41895 और 41734 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42314 फिर 42414 और 42574 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 17700 की स्ट्राइक पर 1.62 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 60.27 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 17000 की स्ट्राइक पर 97.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 24.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Bharti Airtel, Cipla, Hindustan Unilever, Atul और Infosys के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

54 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 54 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Dr Lal PathLabs, Navin Fluorine International, Persistent Systems, Vodafone Idea और Godrej Consumer Products के नाम शामिल हैं।

39 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 39 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें NMDC, Bosch, Syngene International, Honeywell Automation और ACC के नाम शामिल हैं।

71 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 71 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें PVR, Max Financial Services, Tech Mahindra, RBL Bank और City Union Bank के नाम शामिल हैं।

27 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 27 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Coromandel International, HCL Technologies, Bata India, Tata Consultancy Services, और Tata Chemicals के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

21 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2116.76 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1632.66 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

24 अप्रैल को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

आज आने वाले नतीजे

आज 24 अप्रैल को IndusInd Bank, Century Textiles & Industries, Bank of Maharashtra, Persistent Systems, Mahindra Logistics, IIFL Securities, NELCO, Tamilnad Mercantile Bank, Trident Texofab और Tata Teleservices (Maharashtra) के मार्च 2023 तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।