Credit Cards

Indusind Bank Share Price: बैंक ने पेश किया कमजोर Q1 बिजनेस अपडेट,स्टॉक में मामूली तेजी, जानें ब्रोकरेजेज की राय

Indusind Bank Share Price: इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक के पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट के मुताबिक नेट लोन में तिमाही आधार पर 3% की कमी आई है। जबकि सालाना आधार पर नेट लोन में 4% की कमी देखने को मिली है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरवेट रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 750 रुपये तय किया है

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
Indusind Bank Share Price: इंडसइंड बैंक पर जेफरीज ने बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 920 रुपये तय किया है

Indusind Bank Share Price: इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने Q1 के लिए कमजोर कारोबारी अपडेट पेश किये हैं। सालाना आधार पर बैंक के लोन और डिपॉजिट दोनों में 3% से ज्यादा की गिरावट नजर आई। इसके CASA Ratio पर भी तगड़ा दबाव देखने को मिला। वहीं बैंक ऑफ इंडिया का घरेलू डिपॉजिट 10% तो लोन 11% बढ़ा है। बैंक का नेट एडवांसेज सालाना 3.1% घटकर 3.34 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर 3.9% घटा। बैंक द्वारा बिजनेस अपडेट जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस स्टॉक पर अपनी रेटिंग दी है। इनमें से जेफरीज ने इस पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.27 बजे 0.73 परसेंट या 5.50 रुपये चढ़ कर 861.10 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Brokerages On Indusind Bank


Morgan Stanley On Indusind Bank

मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक के पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट के मुताबिक नेट लोन में तिमाही आधार पर 3% की कमी आई है। जबकि सालाना आधार पर नेट लोन में 4% की कमी देखने को मिली है। कॉरपोरेट लोन में सालाना आधार पर 14% की कमी आई है। कंज्यूमर लोन में तिमाही आधार पर 1% की कमी देखने को मिली है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरवेट रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 750 रुपये तय किया है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Jefferies On Indusind Bank

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इंडसइंड बैंक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 920 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंज्यूमर बिजनेस सालाना 5% बढ़ा, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 1% की गिरावट नजर आई। इसके डिपॉजिट में 3% की गिरावट दिखी। रिटेल डिपॉजिट तिमाही आधार पर फ्लैट रहा।

Citi On Indusind Bank

सिटी ने बैंकिंग स्टॉक पर कहा कि 1QFY26 एडवांसेज में तिमाही आधार पर 3.1% की कमी नजर आई। तिमाही आधार पर बैंक का कंज्यूमर बिजनेस 0.9% गिर गाय। वहीं डिपॉजिट में 3.3% की गिरावट देखने को मिली। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 765 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।