Get App

JP Morgan ने भारतीय इक्विटी की रेटिंग घटाकर 'अंडरवेट' की, MSCI EM इंडेक्स के लिए घटाया टारगेट

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भारत सरकार ने अपने ग्रोथ अनुमान को 9.2% से घटाकर 8.9% कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2022 पर 5:17 PM
JP Morgan ने भारतीय इक्विटी की रेटिंग घटाकर 'अंडरवेट' की, MSCI EM इंडेक्स के लिए घटाया टारगेट
JP morgan को लगता है कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी और रूस को MSCI EM इंडेक्स से बाहर रखने के कारण इस साल की अर्निंग कमजोर रहेगी

जेपी मॉर्गन (J.P.Morgan) ने भारतीय इक्विटी पर रेटिंग को डाउनग्रेड करते "अंडरवेट" ("underweight") कर दिया है और एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स (MSCI Emerging Markets index) के लिए अपने पूरे साल के पूर्वानुमान में कटौती की है। भू-राजनीतिक तनाव, मुद्रास्फीति की चिंताओं और वैश्विक वित्तीय बाजारों पर पड़नेवाले असर की वजह से ब्रोकरेज ने ये कटौती की है।

ब्रोकरेज ने पहले भारतीय इक्विटी पर "न्यूट्रल" ("neutral") रेटिंग दी थी। तब इन्होंने कमजोर रुपये और ग्रोथ पर इसके प्रभाव, तेल जैसे कमोडिटीज की कीमतों में वृद्धि, पोर्टफोलियो से संभावित आउटफ्लो और डोमेस्टिक मोनेटरी टाइटनिंग साइकल का हवाला दिया था।

यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस पर पश्चिमी देशों द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के कारण कमोडिटी की कीमतें आसमान छू गई हैं। वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ता जा रहा है और इससे सरकारों और केंद्रीय बैंकों को अपनी मौद्रिक नीतियों का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए विवश होना पड़ा है।

वहीं भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021/22 के लिए अपने ग्रोथ अनुमान को 9.2% से घटाकर 8.9% कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें