जेपी मॉर्गन (J.P.Morgan) ने भारतीय इक्विटी पर रेटिंग को डाउनग्रेड करते "अंडरवेट" ("underweight") कर दिया है और एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स (MSCI Emerging Markets index) के लिए अपने पूरे साल के पूर्वानुमान में कटौती की है। भू-राजनीतिक तनाव, मुद्रास्फीति की चिंताओं और वैश्विक वित्तीय बाजारों पर पड़नेवाले असर की वजह से ब्रोकरेज ने ये कटौती की है।