Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Mobility Ltd) के शेयर मंगलवार के इंट्राडे ट्रेड में 2.84% गिरकर ₹33.17 के नए ऑल-टाइम लो पर पहुंच गए। हालांकि, निचले स्तरों से रिकवरी के बाद स्टॉक 2.46% की बढ़त के साथ ₹34.95 पर बंद हुआ। इसके बावजूद, साल की शुरुआत से अब तक शेयर करीब 59.46% टूट चुका है।
