Get App

Ola Electric Shares: नए लो-लेवल से उछला ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक, एक्सपर्ट से जानिए क्या कह रहा चार्ट

Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक का शेयर नए ऑल-टाइम लो से उछलकर बंद हुआ है। लेकिन, यह साल की शुरुआत से अब तक 60% तक टूट चुका है। जानिए ओला इलेक्ट्रिक का चार्ट क्या कह रहा और इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 10:35 PM
Ola Electric Shares: नए लो-लेवल से उछला ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक, एक्सपर्ट से जानिए क्या कह रहा चार्ट
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 2.46% की बढ़त के साथ ₹34.95 पर बंद हुआ।

Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Mobility Ltd) के शेयर मंगलवार के इंट्राडे ट्रेड में 2.84% गिरकर ₹33.17 के नए ऑल-टाइम लो पर पहुंच गए। हालांकि, निचले स्तरों से रिकवरी के बाद स्टॉक 2.46% की बढ़त के साथ ₹34.95 पर बंद हुआ। इसके बावजूद, साल की शुरुआत से अब तक शेयर करीब 59.46% टूट चुका है।

एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं

WealthMills Securities के डायरेक्टर (Equity Strategy) क्रांति बथिनी ने कहा कि कभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट का पोस्टर बॉय मानी जाने वाली Ola Electric पिछले कुछ तिमाहियों से लगातार दबाव में है। नए प्रोडक्ट लॉन्च और अन्य पहलों के बावजूद स्टॉक की हालत नहीं सुधरी है।

उनका कहना है कि मौजूदा स्तर पर जिन निवेशकों के पास शेयर हैं, वे होल्ड कर सकते हैं। क्योंकि इस भाव पर निकलना अब देर से बाहर निकलने जैसा होगा। यह स्टॉक फिलहाल केवल हाई-रिस्क निवेशकों के लिए ही उपयुक्त है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें