LIC Housing Finance Share Price : एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 25.4% बढ़ा। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1,090.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,368 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की एनआईआई सालाना आधार 2,237.6 करोड़ रुपये से 3.2%घटकर 2,166.5 करोड़ रुपये रही। तीने ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर अपनी राय जाहिर की है। आज सुबह 11.23 बजे के करीब एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 0.41 परसेंट या 2.55 रुपये गिर कर 622.40 रुपये के स्तर पर नजर आया।
