Get App

पेंशनधारक अगर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन चूके, तो क्या होगा? समझिए पूरा नियम

Life certificate deadline: सभी पेंशनधारकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन 30 नवंबर है। ऐसे न करने पर पेंशन रुक जाएगी। पेंशन कैसे दोबारा शुरू होती है और पैसा कब वापस मिलता है, जानिए पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 3:58 PM
पेंशनधारक अगर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन चूके, तो क्या होगा? समझिए पूरा नियम
अगर पेंशनधारक डेडलाइन तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाते, तो उनकी पेंशन रुक जाती है।

Life certificate deadline: हर साल लाखों पेंशनधारकों को अपने बैंक या विभाग में लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। इससे सरकार को यह पता करने में मदद मिली है कि पेंशन सही व्यक्ति को ही दी जा रही है। इसकी आखिरी तारीख 30 नवंबर है। लेकिन, कई बार स्वास्थ्य, उम्र, तकनीकी परेशानी या दूरी की वजह से कई लोग प्रमाण पत्र समय पर जमा नहीं कर पाते।

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह रहता है, अगर लाइफ सर्टिफिकेट समय पर जमा न हो तो किस तरह की दिक्कतें आएंगी? क्या पेंशन बंद हो जाएगी? आइए जानते हैं कि इन सवालों के जवाब में।

पेंशन बंद होने का खतरा

अगर पेंशनधारक डेडलाइन तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाते, तो बैंक या पेंशन डिसबर्सिंग अथॉरिटी उनकी पेंशन को अस्थायी रूप से होल्ड कर देती है। इसका मतलब यह है कि अगले महीने की पेंशन खाते में नहीं आएगी। हालांकि, यह रोक स्थायी नहीं होती। जैसे ही पेंशनधारक अपना सर्टिफिकेट जमा कर देते हैं, पेंशन फिर से शुरू कर दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें