LIC Share Price: चौथी तिमाही में LIC के न्यू बिजनेस प्रीमियम में 9% तो APE में 3% का दबाव देखने को मिला। VNB मार्जिन पर भी नरमी दिखी। हालांकि ज्यादातर आंकड़े अनुमान से बेहतर देखने को मिले। न्यू बिजनेस प्रीमियम 77,282 करोड़ रुपये से घटकर 70,019 करोड़ रुपये रहा। कुल एपीई 19,425 करोड़ रुपये से घटकर 18,853 करोड़ रुपये रहा। इस स्टॉक पर गोल्डमैन सैक्स ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की राय दी है। जबकि मैक्वायरी ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।