Get App

LIC Share Price: इंश्योरेंस कंपनी का स्टॉक 4% चढ़ा, ब्रोकरेज से जानें शेयर में करें मुनाफावसूली या अभी करें होल्ड

LIC Share Price: गोल्डमैन सैक्स ने एलआईसी पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 880 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा ि इसका APE अनुमान से 4% कम रहा। VNB अनुमान के मुताबिक देखने को मिला। Q4 में VNB मार्जिन18.7% रही और अनुमान से 0.7% बेहतर देखने को मिली। सालाना आधार पर इंडिविजुअल PAR, ग्रुप बिजनेस ग्रोथ 16% घटी। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन में 1.5% सुधार नजर आया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 28, 2025 पर 10:27 AM
LIC Share Price: इंश्योरेंस कंपनी का स्टॉक 4% चढ़ा, ब्रोकरेज से जानें शेयर में करें मुनाफावसूली या अभी करें होल्ड
LIC Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1050 रुपये तय किया है

LIC Share Price: चौथी तिमाही में LIC के न्यू बिजनेस प्रीमियम में 9% तो APE में 3% का दबाव देखने को मिला। VNB मार्जिन पर भी नरमी दिखी। हालांकि ज्यादातर आंकड़े अनुमान से बेहतर देखने को मिले। न्यू बिजनेस प्रीमियम 77,282 करोड़ रुपये से घटकर 70,019 करोड़ रुपये रहा। कुल एपीई 19,425 करोड़ रुपये से घटकर 18,853 करोड़ रुपये रहा। इस स्टॉक पर गोल्डमैन सैक्स ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की राय दी है। जबकि मैक्वायरी ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.24 बजे 3.81 परसेंट या 33.20 रुपये चढ़ कर 904.45 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON LIC

GOLDMAN SACHS ON LIC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें