M&M Financial Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेस के Q3 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 63% बढ़कर 900 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की ब्याज से कमाई भी 18% बढ़ी। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 62.7% बढ़कर 899.5 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 553 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की NII 18% बढ़कर 2,097.1 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में ये 1,779 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने बताया कि प्रदीप अग्रवाल जल्द CFO पद पर ज्वाइन करेंगे। अभी वे आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुड़े हैं।
