NTPC Q3 Results Preview: मुनाफा 22-25% बढ़ सकता है और रेवन्यू में 10-15% का हो सकता है इजाफा

NTPC के शेयर में पिछले 1 साल में 53 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Jan 29, 2022 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
सरकारी कंपनी NTPC के तीसरी तिमाही के नतीजे आज आयेंगे

सरकार के स्वामित्व वाली यूटिलिटीज कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd (National Thermal Power Corporation Limited) आज दिन के दौरान अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी की तीसरी तिमाही का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5-12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,400-3,700 करोड़ रुपये रह सकता है।

इस तिमाही में थर्मल पावर जेनरेशन में अग्रणी कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवन्यू सालाना आधार पर 10-11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 26,500-27,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

कंपनी का पिछले वर्ष की समान अवधि में 3,315 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था और इसका कंसोलिडेटेड रेवन्यू 24,509 करोड़ रुपये रहा था। जबकि पिछली तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3,212 करोड़ रुपये और कंसोलिडेटेड रेवन्यू 28,329 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।


Brokerage Expectations

तीसरी तिमाही के नतीजों के लिए Elara Capital का अनुमान

ब्रोकरेज का अनुमान है कि नई यूनिट में काम शुरू होने के साथ उत्पादन बढ़ने की वजह से सालाना आधार पर कंपनी की रेवन्यू 8 प्रतिशत बढ़कर 26400 करोड़ रुपये हो सकता है। वहीं पिछली तिमाही की तुलना में रेवन्यू 7 प्रतिशत घट सकती है।

Apple के स्टॉक में जुलाई 2020 के बाद दिखी एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त

वहीं सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा (PAT (profit after tax) 13.9 प्रतिशत बढ़ सकता है और तिमाही आधार पर 17.5 प्रतिशत बढ़कर 3770 करोड़ रुपये रह सकता है। कंपनी की बकाया राशि भी सितंबर 2021 की तिमाही में कम होकर 8000 करोड़ रुपये रही जबकि दिसंबर 2020 तक कंपनी की बकाया राशि 19100 करोड़ रुपये रही थी।

तीसरी तिमाही के नतीजों के लिए ICICI Securities का अनुमान

ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक सालाना आधार पर कंपनी की आय में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की आय 5 प्रतिशत घटकर 26960 करोड़ रुपये रह सकती है।

ICICI Securities के मुताबिक सालाना आधार पर कंपनी का PAT 8.5 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 12 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। ये बढ़ोत्तरी higher EBITDA, बढ़ी हुई अन्य आय और कम ब्याज खर्च की वजह से देखने को मिल सकती है।

Britannia Q3 Results: कंसॉलिडेटेड सेल्स 14% की बढ़ोतरी के साथ 3,531 रुपये, नेट प्रॉफिट 371 करोड़ रुपये

Kotak Institutional Equities का अनुमान

कोटक को उम्मीद है कि सालाना आधार पर कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवन्यू में तीसरी तिमाही के लिए 11.3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिलेगी। कंपनी की रेवन्यू तिमाही आधार पर 3.7 प्रतिशत की कमी के साथ 27,288 करोड़ रह सकती है।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 3 प्रतिशत बढ़ कर 3400 करोड़ रुपये रह सकता है।

एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) का शेयर 28 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अपने पिछले बंद भाव से 5.2 रुपये (+3.8 प्रतिशत) ऊपर 140.1 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल के दौरान स्टॉक ने 53 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक महीने के दौरान इसमें 13 प्रतिशत की तेजी आई है।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 29, 2022 10:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।