Nykaa Share Price : FSN E-Commerce कंपनी ने अपने इनवेस्टर डे पर कहा कि कंपनी का वित्त वर्ष 2030 तक 70-75 अरब डॉलर का मार्केट बनाने का लक्ष्य है। ऑनलाइन ब्यूटी, फैशन का कुल 70-75 अरब डॉलर का मार्केट बनाने का लक्ष्य है। नायिका ने 7 शहरों में क्वीक कॉमर्स सर्विस लॉन्च की है। कंपनी ने Nykaa Now नाम से क्वीक कॉमर्स में एंट्री की है।कंपनी का कहना है कि अगले 5 साल में फैशन और फुटवियर कारोबार में 3 से 4 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में कई बड़े प्रोडक्ट लॉन्च की योजना है। इनवेस्टर डे पर कंपनी द्वारा की गई घोषणाओं के बाद ये स्टॉक ब्रोकरेज के रडार पर है। इस पर अलग-अलग ब्रोकरेज ने अलग-अलग नजरिया अपनाया है।
आज सुबह 10.44 बजे के करीब नायिका का शेयर 0.77 परसेंट या 1.60 रुपये गिर कर 208.45 रुपये के स्तर पर नजर आया।
सीएलएसए ने नायिका पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 229 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि BPC वर्टिकल GMV कंपनी को सालाना मिड 20% ग्रोथ की उम्मीद है। BPC वर्टिकल GMV में हमें 23% सालाना ग्रोथ की उम्मीद है। 5 साल में फैशनल NSV 3-4 गुना हो सकता है। कंपनी अपनी पूरी क्षमता पर काम करें तो अर्निंग अपग्रेड संभव है।
नुआमा ने नायिका पर कहा कि कंपनी का ग्रोथ और क्वालिटी कस्टमर जोड़ने पर फोकस नजर आ रहा है। ये स्टॉक उन्हें अच्छा लग रहा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। ब्रोकर ने नायिका के स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 235 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)