Nykaa Share Price : FSN E-Commerce कंपनी ने अपने इनवेस्टर डे पर कहा कि कंपनी का वित्त वर्ष 2030 तक 70-75 अरब डॉलर का मार्केट बनाने का लक्ष्य है। ऑनलाइन ब्यूटी, फैशन का कुल 70-75 अरब डॉलर का मार्केट बनाने का लक्ष्य है। नायिका ने 7 शहरों में क्वीक कॉमर्स सर्विस लॉन्च की है। कंपनी ने Nykaa Now नाम से क्वीक कॉमर्स में एंट्री की है।कंपनी का कहना है कि अगले 5 साल में फैशन और फुटवियर कारोबार में 3 से 4 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में कई बड़े प्रोडक्ट लॉन्च की योजना है। इनवेस्टर डे पर कंपनी द्वारा की गई घोषणाओं के बाद ये स्टॉक ब्रोकरेज के रडार पर है। इस पर अलग-अलग ब्रोकरेज ने अलग-अलग नजरिया अपनाया है।