सीएनबीसी-आवाज़ ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे इन्हें शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके। इसके साथ ही ये बताते हैं कि इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। आज एचसीएल टेक का स्टाक फोकस में है। गूगल क्लाउड के साथ AI के लिए कंपनी ने स्ट्रैटेजिक करार बढ़ाया है। इसके अलावा डालमिया भारत, इंडिगो, जेएसपीएल और सन फार्मो पर भी ब्रोकरेज हाउसेज की नजरे हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर किस ब्रोकरेज ने कमाई के लिए दी है क्या सलाह-
सिटी ने एचसीएल टेक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,035 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी को जनरेटिव AI में सर्विसेस के चार बड़े संभावित मौके दिखाई दे रहे हैं। ये चार मौके Prompt Engineering, Data Engineering, Integration & Orchestration & Responsible AI हैं। कंपनी ने AI इकोसिस्टम के साथ साझेदारी की है। ये 150 से अधिक यूजेज केसेस के साथ AI सॉल्यूसंश पर काम कर रही है। कंपनी अपने एचसीएल सॉफ्टवेयर कारोबार में जनरेटिव AI का संचार करेगी और उसका लाभ उठाएगी।
JEFFERIES ON DALMIA BHARAT
जेफरीज ने डालमिया भारत पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,490 रुपये प्रति शेयर तय किया है। FY24 में तीसरे साल 7-9% इंडस्ट्री ग्रोथ की उम्मीद है। ऊर्जा लागत में गिरावट के साथ, उद्योग मार्जिन में सुधार होना तय है। डालमिया की क्षमता वित्त वर्ष 24/2027/2031 तक 47/75/110-130 एमटीपीए करने का लक्ष्य है। FY23 में प्रॉफिटेबिलिटी और रिटर्न रेशियो में गिरावट देखी गई। हालांकि FY24 में ऑल-राउंड बाउंस बैक दिखना चाहिए।
मोतीलाल ओसवाल ने सन फार्मा पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,160 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि स्पेशियलिटी ब्रांड्स का ग्रोथ आउटलुक बेहतर है। स्पेशलिटी पोर्टफोलियो रोबस्ट ग्लोबल फ्रैंचाइज बना रहा है। कई बाधाओं के बावजूद अमेरिकी जेनरिक की बिक्री स्थिर बनी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)