सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
AXIS BANK पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा कि सूत्रों के मुताबिक ब्लॉकडील के जरिए AXIS BANK में BAIN CAPITAL हिस्सा बेचेगा। 26.7 करोड़ डॉलर तक के शेयर BAIN CAPITAL बेच सकता है। ऑफर प्राइज रेंज 964-डील के लिए 977.70 रुपये/शेयर हो सकती है
क्रूड की तेजी पर फेड के फैसले के बाद लगाम लगता दिखा। क्रूड के दाम 1% फिसलकर 74 डॉलर के नीचे आ गये।इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। उधर सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन दबाव दिखा। COMEX पर सोना 1950 डॉलर के करीब पहुंच गया। लिहाजा गोल्ड लोन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AXIS BANK और ICICI BANK सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
गूगल क्लाउड से जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करार बढ़ाया
2. V-MART RETAIL (Green)
अमानसा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3.37 लाख शेयर खरीदे
3. AXIS BANK (Red)
सूत्रों के मुताबिक BAIN CAPITAL ब्लॉकडील के जरिए AXIS BANK में हिस्सा बेचेगा। BAIN CAPITAL 26.7 करोड़ डॉलर तक के शेयर बेच सकता है। डील के लिए ऑफर प्राइज रेंज 964-977.70 रुपये/शेयर हो सकती है। CMP से 0-1.4% डिस्काउंट पर डील संभव है
4. HDFC BANK (Red)
मर्जर के बाद बाद SEBI होल्डिंग कैप में छूट देने के पक्ष में नहीं है। SEBI स्कीम्स को नियम पालन के लिए 30 दिन का समय दे सकती है। SEBI के मुताबिक पोर्टफोलियो रिबैंलेंसिंग करके नियमों का पालन किया जा सकता है
5. KFIN TECHNOLOGIES (Red)
कंपनी ने NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) पार्टिसिपेंट बनने का आवेदन वापस लिया
6. CDSL (Red)
BSE लिमिटेड ने 985.98 रुपय के भाव पर 47.44 लाख शेयर बेचे
7. D-LINK INDIA (Red)
आशीष कचोलिया ने 227.91 रुपये के भाव पर 3.69 लाख शेयर बेचे
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है
2-PERSISTENET SYSTEM (Red)
जेपी मॉर्गन की शेयर पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4,100 रुपये/शेयर तय किया है
3-ICICI BANK (Red)
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है
4-HDFC (Red)
मर्जर के बाद बाद SEBI होल्डिंग कैप में छूट देने के पक्ष में नहीं है। SEBI स्कीम्स को नियम पालन के लिए 30 दिन का समय दे सकती है। SEBI के मुताबिक पोर्टफोलियो रिबैंलेंसिंग करके नियमों का पालन किया जा सकता है
5-IOC (Green)
फेड के फैसले के बाद क्रूड में करीब 1% की गिरावट दर्ज हुई है। ब्रेंट का भाव $74 के नीचे कारोबार कर रहा है
6-CHENNAI PETRO (Green)
फेड के फैसले के बाद क्रूड में करीब 1% की गिरावट दर्ज हुई है। ब्रेंट का भाव $74 के नीचे कारोबार कर रहा है
7-DCW (Red)
कंपनी का सोडा एश प्लांट में मैकेनिकल दिक्कतें आई। मैकेनिकल दिक्कत की वजह से CO2 गैस कंप्रेसर खराब हुआ
8-KRBL (Green)
गुजरात के अंजर में कंपनी ने नए प्लांट में उत्पादन शुरु किया
9. PVR (GREEN)
शेयर में मोमेंटम देखने को मिल सकता है
10. SBI (RED)
शेयर में दबाव देखने को मिल सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)