Quess Corp shares : आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में क्वेस कॉर्प के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एंटीक ब्रोकिंग ने बेहतर विकास संभावना के आधार पर इस स्टॉक में खरीदारी करने की सिफारिश की है और इसके लिए 1,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। क्वेस कॉर्प के शेयर काफी मजबूत वॉल्यूम के साथ 20 और 50-डीएमए से ऊपर जाते नजर आ रहे है। पिछले 12 सप्ताह से अधिक समय में आज इसका सबसे अच्छा दिन है। स्टॉक के लिए दिया गया टारगेट प्राइस सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 50 फीसदी तेजी का संकेत है।
एंटीक ब्रोकिंग के नोट में कहा गया है कि क्वेस कॉर्प की तेज ग्रोथ आगे भी जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी को सभी सेक्टरों से आ रहे मजबूत भर्ती रुझानों से फायदा मिलने वाला है। नोट में कहा गया है, "श्रम सुधारों के चलते अर्थव्यवस्था के फॉर्मलाइजेशन, गिग इकॉनमी में अच्छी ग्रोथ, पीएलआई योजनाओं के माध्यम से विस्तार योजनाओं में तेजी, चीन + 1 रणनीति के सपोर्ट से देश में बढ़ते मैन्यूफैक्चरिंग कल्चर, कम स्टाफिंग पैठ और टियर-2 शहरों में भारी अवसर से कंपनी को फायदा होगा।"
एंटिक ने आगे कहा कि भारत में तेजी से बढ़ते शहरीकरण और ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटरो की ग्रोथ के कारण कंपनी को बीएफएसआई, मैन्युफैक्चरिंग और दूरसंचार सेक्टरों में भी मजबूत ग्रोथ की संभावना दिख रही। वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान कंपनी की आय में सालाना आधार पर 12-14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
इस शेयर की चाल पर नजर डालें इस वर्ष, क्वेस कॉर्प के शेयरों में 40 फीसदी की बढ़त हुई है। जबकि इसी अवधि में बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 में 12.7 फीसदी और निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक में जनवरी से अब तक 29 फीसदी की बढ़त हुई है।
इस नोट में कंपनी प्रबंधन द्वारा उठाए गए मजबूत कदमों पर प्रकाश डाला गया है। इसमें कुशल पूंजी आवंटन, परिचालन दक्षता और डिमर्जर के साथ-साथ बिजनेस का कंसोलीडेशन शामिल है। क्वेस कॉर्प ने हाल ही में कहा था कि कंपनी को उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इसका डिमर्जर पूरा हो जाएगा, और डिमर्जर के बाद तीन अलग-अलग कंपनियों को Q1FY26 तक लिस्ट किए जाने की संभावना है। फरवरी 2024 में, कंपनी ने तीन अलग-अलग बिजनेस में कंपनी के विभाजन की योजना की घोषणा की थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।