Reliance Industries का शेयर 2% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज से जानें और खरीदें या करें मुनाफावसूली

Reliance Industries पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 1650 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का Q3 EBITDA/ मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। रिटेल सेगमेंट का 8% EBITDA भी उम्मीद से ज्यादा रहा। इसके साथ ही कंपनी के कंज्यूमर ग्रॉसरी बिजनेस में सालाना 37 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली

अपडेटेड Jan 17, 2025 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
Reliance Industries पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1660 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 7 परसेंट बढ़ा। रेवेन्यू में भी करीब इतनी ही रफ्तार देखने को मिली। वहीं कंपनी के रिटेल कारोबार में मजबूती दिखी। जियो में भी शानदार ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी का एवरेज रेवन्यू पर यूजर (AVERAGE REVENUES PER USER) 200 के पार निकला। तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 2.25 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपए रही है। वहीं, कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17,265 करोड़ रुपए से बढ़कर 18,540 करोड़ रुपए रहा है।

आज बाजार खुलने के बाद सुबह 9.33 बजे कंपनी का स्टॉक 2.57 प्रतिशत या 32.50 रुपये उछल कर 1298.95 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Brokerage on Reliance Industries


CLSA on Reliance Industries

सीएलएसए ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q3 EBITDA/ मुनाफा अनुमान से ज्यादा देखने को मिला। कंपनी के रिटेल सेगमेंट 8% EBITDA भी उम्मीद से ज्यादा रहा। इसका EBITDA/sqft 10 तिमाही की ऊंचाई पर पहुंच गया। कंपनी के कंज्यूमर ग्रॉसरी बिजनेस में सालाना 37 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी के मुताबिक ऑनलाइन कॉमर्स ग्रॉसरी, एफएमसीजी और AI कम्पलीशन के करीब है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Morgan Stanley on Reliance Industries

मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट कॉल दी है। इसका टारगेट 1662 रुपये तय किया है। कंपनी 6 महीने की चुनौती के बाद ग्रोथ के रास्ते पर लौटी है। कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। इंडस्ट्री बेंचमार्क से बेहतर केमिकल मार्जिन देखने को मिली। रिटेल अर्निंग्स में टर्नअराउंड से EBITDA को सपोर्ट मिला। कंपनी के रिटेल का EBITDA सालाना आधार पर 9 परसेंट और रेवन्यू 7 परसेंट बढ़ा।

Jefferies on Reliance Industries

जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1660 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q3 EBITDA अनुमान से 5% ज्यादा रहा। उम्मीद से अच्छे रिटेल/O2C से EBITDA को सपोर्ट मिला। FY26 के लिए O2C का आउटलुक सुधरा हुआ नजर आया। FY26 में, रिटेल बूस्ट टैरिफ हाइक, जियो की लिस्टिंग जैसे ट्रिगर काम कर सकते हैं। रिटेल में ग्रोथ दिखने से ये संकेत मिलता है खराब समय पीछे छूट गया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।