Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HAVELLS INDIA पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 287 करोड़ रुपये से घटकर 278 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में आय 4,414 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,889 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही में EBITDA 432 करोड़ रुपये से घटकर 426.4 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jan 17, 2025 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
AU SMALL FINANCE पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि 50DEMA के शेयर में मजबूत पुलबैक देखने को मिला लिहाजा इसमें तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- आज विप्रो और टेक महिंद्रा के Q3 नतीजे आयेंगे। विप्रो की कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ में आधा परसेंट के दबाव की आशंका है। हालांकि मार्जिन में थोड़ा सुधार संभव है। वहीं टेक महिंद्रा के मुनाफे पर दबाव दिख सकता है। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ अन्य आईटी कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HAVELLS INDIA और AU SMALL FINANCE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) TVS MOTOR COMPANY (GREEN)

मोरक्को में डिस्ट्रिब्यूशन के लिए Hindi Motors के साथ करार किया। कंपनी Ntorq 125, Raider 125, Apache 160 & 200 लॉन्च करेगी


2) METRO BRANDS (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 98.8 करोड़ रुपये से घटकर 95 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 635.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 703 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 199 करोड़ रुपये से बढ़कर 225 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 31.3% से बढ़कर 32% रही

3) BPCL (GREEN)

SBI कंसोर्शियम के साथ 31,802 करोड़ रुपये का लोन एग्रीमेंट किया। बीना रिफाइनरी के लिए फाइनेंस के लिए एग्रीमेंट किया। कंसोर्शियम में PNB, UBI, केनरा बैंक, BOI शामिल है

4) HAVELLS INDIA (RED)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 287 करोड़ रुपये से घटकर 278 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 4,414 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,889 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 432 करोड़ रुपये से घटकर 426.4 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 9.8% से घटकर 8.7% रहा

5) ONE MOBIKWIK SYSTEMS (GREEN)

पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस के साथ करार किया। MobiKwik कस्टमर्स को पर्सनल लोन देने के लिए करार किया

6) BAJAJ HEALTHCARE (GREEN)

कंपनी को प्रोडक्ट बनाने, वितरित और बेचने का अधिकार मिला

7) LMW (GREEN)

बजट से पहले टेक्सटाइल शेयर में तेजी की उम्मीद है। पिछले साल बजट में 28% आवंटन बढ़ा था

8) FINEOTEX CHEMICALS (GREEN)

बजट से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है। पिछले साल बजट में 28% आवंटन बढ़ा था

9) SONA BLW PRECISION FORGINGS (GREEN)

आज से दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 शुरु हुआ है

10) ENDURANCE TECHNOLOGIES (GREEN)

आज से दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 शुरु हुआ है

Trade setup for today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 23150 पर तत्काल सपोर्ट

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. AU SMALL FINANCE (GREEN)

50DEMA के शेयर में मजबूत पुलबैक देखने को मिला लिहाजा इसमें तेजी संभव है

2. BHARTI AIRTEL (GREEN)

17 दिसंबर के बाद शेयर की सबसे मजबूत क्लोजिंग देखने को मिली

3. BIOCON (GREEN)

मार्च 2022 के बाद शेयर की सबसे मजबूत क्लोजिंग नजर आई

4. CAMS (GREEN)

शेयर में आज भी तेजी संभव है ये स्टॉक 4610 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है

5. DABUR (GREEN)

इस महीने में तीसरी बार शेयर 50DEMA तक पहुंचा

6. KOTAK MAHINDRA BANK (GREEN)

शेयर लगातार दूसरे दिन सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

7. MARUTI (GREEN)

शेयर में 12000 के ऊपर बुलिश फ्लैग ब्रेकआउट देखने को मिला

8. SBI CARDS (GREEN)

अक्टूबर 2024 से रेंज ब्रेकआउट की रेंज में शेयर नजर आया

9. SRF (GREEN)

शेयर 2650 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

10. MCX (GREEN)

शेयर में अगला ब्रेकआउट 6170 रुपये के ऊपर होने की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।