साइएंट लिमिटेड (Cyient Ltd): कोटक सिक्योरिटीज ने साइएंट लिमिटेड के शेयरों के लिए 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है। कंपनी के लिए 2,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जबकि इसका मौजूदा मार्केट प्राइस 1,589 रुपये है। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी के ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। साथ ही, कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट का 50 पर्सेंट हिस्सा डिविडेंड के तौर पर बांटने का ऐलान किया है। ग्रोथ और प्रॉफिट के मोर्चे पर बेहतर परफॉर्मेंस जारी रखने के लिए साइएंट ने अपनी सेल्स इंसेंटिव, कंपनी के ढांचे आदि की रीस्ट्रक्चरिंग की है और अपना फोकस हाई ग्रोथ सेगमेंट पर रखा है।