Samvardhana Motherson Share Price: संवर्धन मदरसन का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 1050.50 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले के मुनाफे 1371.82 करोड़ रुपये से 23.4 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 29,316.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में रेवेन्यू 27,058.22 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रिजल्ट के बाद इस पर राय देने के लिहाज से ब्रोकेरेज में एक्टिव हो गये हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर घटने के बावजूद विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और नोमुरा ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है।