Get App

Samvardhana Motherson Share Price : नतीजों के बाद स्टॉक 4% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेजेज को और तेजी की उम्मीद, खरीदने की दी सलाह

Samvardhana Motherson Share Price: नोमुरा ने संवर्धन मदरसन पर कहा कि नॉन-ऑटो और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में मजबूती दिखने की संभावना है। Q4 का मार्जिन अनुमान से कम रहा लेकिन इसमें आगे बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। कंपनी का अगले 5 साल में 10,800 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है। इस स्टॉक का वैल्युएशन आकर्षक लग रहा है। इस स्टॉक पर खरीदारी की राय देकर टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 30, 2025 पर 9:46 AM
Samvardhana Motherson Share Price : नतीजों के बाद स्टॉक 4% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेजेज को और तेजी की उम्मीद, खरीदने की दी सलाह
Samvardhana Motherson Share Price: जेफरीज ने इस स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाकर इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Samvardhana Motherson Share Price: संवर्धन मदरसन का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 1050.50 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले के मुनाफे 1371.82 करोड़ रुपये से 23.4 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 29,316.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में रेवेन्यू 27,058.22 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रिजल्ट के बाद इस पर राय देने के लिहाज से ब्रोकेरेज में एक्टिव हो गये हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर घटने के बावजूद विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और नोमुरा ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है।

बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद आये हैं। आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.31 बजे कंपनी का स्टॉक 4.08 परसेंट या 6.20 रुपये चढ़ कर 158.29 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON SAMVARDHANA MOTHERSON

Nomura On Samvardhana Motherson

सब समाचार

+ और भी पढ़ें