Brokerages bullish on SBI: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India (SBI) का दूसरी तिमाही में सभी सेगमेंट में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। बैंक मुनाफा 74% बढ़कर 13 हजार करोड़ के पार पहुंच गया। सितंबर तिमाही में 19 तिमाहियों में सबसे अच्छी लोन ग्रोथ नजर आई। वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। बैंक की लोन ग्रोथ भी अच्छी रही। वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में बैंक की इंटरेस्ट इनकम 15 प्रतिशत बढ़कर 79,859.59 करोड़ रुपये रही। SBI की टोटल लोन बुक में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स की हिस्सेदारी 3.52 प्रतिशत रही। बैंक का नेट एनपीए कुल लोन बुक का 0.80 प्रतिशत रहा। वहीं SBI चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष (FY 23) में बैंक ने 14 से 16 प्रतिशत लोन ग्रोथ (Loan Growth) का लक्ष्य रखा है। जानते हैं इस स्टॉक पर ब्रोकरेज का नजरिया-
MORGAN STANLY ON SBI : Overweight Call ; Target Raised To 715 From 675/Share
मार्गन स्टैनली ने एसबीआई पर ओवरवेट कॉल दी है। उनका कहना है कि सभी पैमाने पर बैंक का Q2 प्रदर्शन बेहतर रहा है। इसमें आगे भी मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। उन्होंने इसका लक्ष्य मूल्य 675 रुपये से बढ़ाकर 715 रुपये तय किया है।
NOMURA ON SBI ; Buy Call; Target Raised To 690/Share
NOMURA ने SBI पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 690 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FY23-25 के बीच 15% RoE संभव है। बैंक की ग्रोथ बरकरार रहेगी। इसके साथ ही इसका खर्च मैनेजमेंट बेहतर रहा है।
INVESTEC ON SBI ; Buy Call; Target Raised To 680/Share
INVESTEC ने SBI पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 680 रुपये तय किया है। उन्होंने FY23/24 के लिए बैंक के मुनाफे का अनुमान 13% बढ़ाया है।
GS On SBI ; Buy Call ; Target Raised To 770 From 728/Share
GS ने SBI पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने कहा उन्होंने इस बैंकिंग शेयर का टारगेट प्राइस 728 रुपये बढ़ाकर 770 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में मुनाफा हमारे अनुमान से 18 प्रतिशत अधिक रहा है। उन्होंने इसका FY23E-FY24E के Net Profit अनुमान 13.9%/2.5% तक बढ़ाया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )