Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

SEQUENT SCIENTIFIC के नॉन प्रोमोटर्स को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर आज बोर्ड की बैठक होगी

अपडेटेड Nov 07, 2022 पर 8:12 AM
Story continues below Advertisement
दोनों कैप्टन द्वारा सुझाये गये इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ और अध्ययन से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    20 Stocks for today in which action will be there: सीएनबीसी-आवाज़ (CNBC-Awaaz) पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा (seedha sauda) में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1) SBI (Green)

    Q2 में NII 13% बढ़कर 35183 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 74% बढ़कर 13265 करोड़ रुपये हुआ


    2) CITY UNION BANK (Green)

    Q2 में NII 19% बढ़कर 568 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 52% बढ़कर 276 करोड़ रुपये हुआ

    3) CUMMINS (Green)

    Q2 में अनुमान से अच्छे नतीजे, आय 13%, मुनाफा 15%, EBITDA 12% बढ़ा। Q2 में आय 13% बढ़कर 1951 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 15% बढ़कर 252 करोड़ रुपये हुआ

    4) MAHINDRA LOGISTICS (Green)

    Q2 में आय 28% बढ़कर 1,326 करोड़ रुपये, मुनाफा 11.9 करोड़ रुपये हुआ। Q2 में मार्जिन 4.53% से बढ़कर 5.10% हुई

    5) SEQUENT SCIENTIFIC (Green)

    नॉन प्रोमोटर्स को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर बोर्ड की आज बैठक होगी

    6) MGL (Green)

    CNG के भाव 3.50 रुपये/किलो और PNG के भाव 1.50 रुपये/किलो बढ़ाए गये

    7) SHIPPING CORPORATION (RED)

    Q2 में मुनाफा 49% बढ़कर 124.4 करोड़ रुपये हुआ, EBITDA 19% गिरकर 322 करोड़ रुपये हुआ

    8) TRIVENI ENGINEERING (RED)

    Q2 में EBITDA 58% गिरकर 45 करोड़ रुपये हुआ, मार्जिन 9.3% से गिरकर 3.1% हुई

    9) CAMPUS ACTIVEWEAR (RED)

    कंपनी की लॉक-इन अवधि 9 नवंबर को खत्म हो रही है

    Reliance 50 करोड़ यूरो में मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया का करेगी अधिग्रहण, पक्का हुआ सौदा

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-BANK OF BARODA (Green)

    Q2 में 7-8 सालों में पहली बार ROA 1% के पार हुआ। ROE 19.6%, 7-8 सालों में सबसे ज्यादा दर्ज हुआ। Q2 में मुनाफा बढ़कर 3313 करोड़ रुपये, NIM 3.07% से बढ़कर 3.41% हुई

    2-BRITANNIA (Green)

    Q2 में आय बढ़कर 4380 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा बढ़कर 491 करोड़ रुपये हुआ। Q2 में मार्जिन 15.5% से बढ़कर 16.3% हुई

    3- ONGC (Green)

    $99 के करीब पहुंचा ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है

    4-VEDANTA (Red)

    3% गिरा कॉपर का भाव, शुक्रवार को कीमतों में 6% की तेजी नजर आई थी

    5-HINDALCO (Red)

    3% गिरा कॉपर का भाव, शुक्रवार को कीमतों में 6% की तेजी नजर आई थी

    6- 6-NALCO (Red)

    3% गिरा कॉपर का भाव, शुक्रवार को कीमतों में 6% की तेजी नजर आई थी

    7-BALRAMPUR CHINI (Red)

    सरकार ने साल 2022-23 के लिए शुगर एक्सपोर्ट का कोटा घटाया

    8-DWARIKESH SUGAR (Red)

    सरकार ने साल 2022-23 के लिए शुगर एक्सपोर्ट का कोटा घटाया

    9-DHAMPUR SUGAR (Red)

    सरकार ने साल 2022-23 के लिए शुगर एक्सपोर्ट का कोटा घटाया

    10- TARSONS PRODUCTS (Red)

    Q2 में आय 6% गिरकर 71 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 14% गिरकर 21 करोड़ रुपये हुआ

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।