Get App

बाजार में दिखा उछाल में बिकवाली का मूड, इस मार्केट में ये चार स्टॉक्स करायेंगे निवेशकों की कमाई

Hindalco के स्टॉक में Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 760 के स्ट्राइक वाली पुट 28 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 35-45 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 21.40 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 22, 2024 पर 12:17 PM
बाजार में दिखा उछाल में बिकवाली का मूड, इस मार्केट में ये चार स्टॉक्स करायेंगे निवेशकों की कमाई
Newgen Software पर SBI Securities के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1238 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बाजार में एक बार फिर उछाल में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी 24650 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी ने भी पूरी बढ़त गंवाई। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने हिंडाल्को पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने एचसीएल टेक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए भारती एयरटेल पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने न्यूजेन सॉफ्टवेयर पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Hindalco

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Hindalco स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 760 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 28 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 35-45 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 21.40 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः HCL Tech Future

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने HCL Tech पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि HCL Tech में 1849 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1920 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1820 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें