Credit Cards

मार्केट की 5 हफ्तों की रैली पर लगा ब्रेक फिर भी 62 स्मॉलकैप्स में दिखा 10-33% का उछाल

जब तक निफ्टी 17350 से ऊपर टिका रहा है तब तक चिंता की कोई बात नहीं है और इस अहम सपोर्ट के नीचे फिसलने पर ये 17100 - 17000 के प्रमुख सपोर्ट जोन की ओर लुढ़क सकता है

अपडेटेड Aug 27, 2022 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार को खत्म कारोबारी हफ्ते में स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत, मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की बढ़त आई जबकि लार्जकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली

पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव नजर आया। भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस में से प्रत्येक में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों, बढ़ते डॉलर के दाम और कच्चे तेल की कीमतों के बीच बाजार ने पांच हफ्ते की बढ़त की लकीर को भी तोड़ दिया। हालांकि विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार की गिरावट में कुछ सहारा मिला।

पिछले हफ्ते के लिए बीएसई सेंसेक्स 812.28 अंक (1.32 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 58,833.87 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 199.55 अंक (1.12 प्रतिशत) गिरकर 17558.9 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस महीने में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

सेक्टोरल इंडेक्सेस की बात करें तो निफ्टी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 4.5 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.7 प्रतिशत और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.4 प्रतिशत चढ़ा।


पिछले हफ्ते स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत, मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। जबकि लार्जकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors (FIIs) ने पिछले हफ्ते 450.36 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (domestic institutional investors (DIIs) ने 503.32 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

Technical View : शुक्रवार के वोलेटाइल और रेंजबाउंड सेशन के बाद सोमवार को कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल

अगस्त में अब तक FIIs ने 18,420.9 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है। जबकि DIIs ने 6,555.99 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी आई। इसमें 62 शेयरों में 10-33 प्रतिशत की वृद्धि हुई। तेजी दिखाने वाले शेयरों में Medicamen Biotech, Surya Roshni, Seamec, Indostar Capital Finance, Anant Raj, Kingfa Science & Technology, HPL Electric & Power, Reliance Communications, Texmaco Rail and Engineering, Uflex, Lumax Auto Technologies और Shivalik Rasayan आदि शामिल रहे।

वहीं दूसरी तरफ Tata Teleservices (Maharashtra), PNB Gilts, Hatsun Agro Products, Centrum Capital, Forbes Gokak, Patel Engineering Company, Gujarat Mineral Development Corporation, Sadbhav Engineering और APL Apollo Tubes में 8-11 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

Angel One के समीत चव्हाण की सोमवार के लिए निफ्टी पर राय

समीत ने कहा कि हमारा मानना है कि किसी भी निवेशक को रेंज के अंदर आक्रामक तरीके से ट्रेड करने से बचना चाहिए। वैसे भी जब तक हम 17350 से ऊपर बने रहते हैं, तब तक चिंता की कोई बात नहीं है। इस अहम सपोर्ट के नीचे ब्रेकडाउन आने पर ये 17100 - 17000 के प्रमुख सपोर्ट जोन की ओर लुढ़क सकता है। हालांकि 17350 से पहले हमें निफ्टी में 17450 के आसपास तत्काल सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

वहीं दूसरी तरफ ऊपर की तरफ जाने के लिए 17700 - 17750 के स्तर पर ध्यान देना चाहिए। अगर बुल्स को अपनी चाल दिखानी है तो निफ्टी को हायर बाउंड्री को पार करना होगा। तब तक एक बार में एक स्टेप लेना बेहतर है। वहीं इस स्थिति में आदर्श रूप से हल्की पोजीशन ही लेनी चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।