Brokerage Radar: गिरते शेयर बाजार में ये 6 स्टॉक कराएंगे कमाई? ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 13 जनवरी को कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें डीमार्ट, एशियन पेंट्स, हुंडई मोटर, बीएसई जैसे स्टॉक के अलावा फाइनेंशियल और लाइफ इंश्योरेंस जैसे सेक्टर्स भी शामिल हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं
Brokerage Radar: HSBC न हुंडई मोटर को 2200 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 13 जनवरी को कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें डीमार्ट, एशियन पेंट्स, हुंडई मोटर, बीएसई जैसे स्टॉक के अलावा फाइनेंशियल और लाइफ इंश्योरेंस जैसे सेक्टर्स भी शामिल हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इन्हें क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।
1. डीमार्ट (Dmart)
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 5800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। EBITDA और PAT मार्जिन में गिरावट मुख्यतः ग्रॉसरी सेगमेंट में बढ़ोतरी के कारण हुई। CEO बदलाव की अचानक घोषणा की गई, जो 2026 से प्रभावी होगी। समान-स्टोर बिक्री में सुधार दिखा, लेकिन यह सीजनल यानी मौसमी हो सकता है। अगले 1-2 तिमाहियों में समान-स्टोर बिक्री में सीमित सुधार की संभावना। FMCG सेगमेंट में कमजोरी जारी रहेगी, जबकि ग्रॉसरी क्षेत्र कंपनी की मुख्य ताकत बनी रहेगी।
वहीं JPMorgan ने डीमार्ट को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसके लिए 4150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही का EBITDA और PAT अनुमान से कम रहा। कर्मचारियों की अधिक संख्या और अन्य खर्चों के कारण मार्जिन प्रभावित हुआ। नए मनोनीत CEO के रूप में अंशुल असावा की नियुक्ति अहम कदम।
हालांकि Morgan Stanley ने डीमार्ट के शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,260 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही का मार्जिन अनुमान से कम रहा। डिस्काउंट की तीव्रता बनी हुई है, हालांकि मैनेजमेंट के अनुसार प्रभाव कम हुआ है। हाल के तिमाहियों में प्रबंधन की टिप्पणी से ग्रोथ मॉडल पर सवाल उठे हैं।
2. फाइनेंशियल सेक्टर पर Macquarie की राय
ब्रोकरेज ने कहा कि FY26 में बेहतर लोन ग्रोथ की उम्मीद। मार्जिन में हल्की गिरावट और स्थिर क्रेडिट लागत की संभावना। मैक्वरी ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में HDFC बैंक और ICICI बैंक उसके पंसदीदा शेयर बने हुए हैं। जबकि NBFC सेगमेंट में उसने एबी कैपिटल, PFC, श्रीराम फाइनेंस को पंसदीदा शेयर बनाया है। बीमा सेक्टर में ब्रोकरेज ने LIC और ICICI लोम्बार्ड की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर आउटपरफॉर्म कर दिया है। दूसरी ओर से इसने SBI लाइफ की रेटिंग को घटाकर आउटपरफॉर्म से न्यूट्रल और PB फिनटेक की रेटिंग न्यूट्रल से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दी है।
3. हुंडई मोटर (Hyundai Motors)
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2200 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय ऑटो सेल्स में लंबी अवधि की ग्रोथ से लाभ की उम्मीद। नए लॉन्च और क्षमता विस्तार से अगले 2-3 सालों में ग्रोथ तेजी हो सकती है। मार्जिन स्थिर रहने की संभावना।
4. एशियन पेंट्स (Asian Paints)
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि मांग में कमजोरी के चलते EPS अनुमानों और टारगेट प्राइस में बदलाव किया है। ग्रासिम पेंट्स की मार्केट में एंट्री का इस पर सीमित असर पड़ा है। पेंट सेक्टर में यह शेयर इसका टॉप पिक बना हुआ है। इसके बाद इसे कंसाई नेरोलैक पसंद है।
5.बीएसई (BSE)
गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को न्यूट्रल की रेटिंग दी है और इसके लिए 5,060 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारत के इक्विटी बाजारों में मजबूत ग्रोथ से कंपनी को लाभ मिलगेा। सूचीबद्ध कंपनियों की आय में बढ़ोतरी से इसका प्रदर्शन भी मजबूत होगा। ऑप्शंस मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना। EBITDA मार्जिन में 10% और RoE में 5% का सुधार। मौजूदा वैल्यूएशन इसकी ग्लोबल स्तर पर समकक्षों के मुताबिक है।
6. लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर पर HSBC की राय:
ब्रोकरेज जा कहना है कि दिसंबर तिमाही में व्यक्तिगत APE (एन्युअल प्रीमियम इक्विवेलेंट) ग्रोथ सुस्त रही। संशोधित सरेंडर नॉर्म्स और कमजोर इक्विटी मार्केट का प्रभाव दिखा। निजी बीमा कंपनियों पर, जिनका व्यक्तिगत APE में बैंकाश्योरेंस शेयर अधिक है, इसका असर ज्यादा पड़ा। दिसंबर 2024 में, SBI लाइफ ने मजबूत आधार पर अच्छी ग्रोथ दर्ज की। निजी बीमा कंपनियों की APE ग्रोथ टिकाऊ बनी रहे तो यह सेक्टर के लिए मुख्य उत्प्रेरक होगा।
ब्रोकरेज ने इस सेक्टर में LIC और ICICI लोम्बार्ड की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर आउटपरफॉर्म कर दिया है। वहीं दूसरी ओर इसने SBI लाइफ की रेटिंग को आउटपरफॉर्म से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।