Stocks on Broker's Radar: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन आज बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया। लेकिन रियल्टी और मेटल शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिला। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ गये हैं। छोटे बैंकों में भी रौनक देखने को मिली। सिटी यूनियन बैंक 5% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इस बीच आज बाजार में ब्रोकरेजेज फर्मों ने सीई इन्फो सिस्टम्स, यूनो मिंडा, एमएंडएम फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक पर दांव गया है। ब्रोकरेज फर्मों ने इन स्टॉक्स पर कमाई के लिए दांव लगाने की राय दी है। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
GOLDMAN SACHS ON CE INFO SYSTEMS
गोल्डमैन सैक्स ने सीई इन्फो सिस्टम्स पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FGEM में लीडरशिप पोजीशन का कंपनी को फायदा मिलेगा। ऑटो OEM नैविगेशन सॉफ्टवेयर में 80% मार्केट शेयर कंपनी का है। FY24-FY27 के लिए 38% रेवेन्यू CAGR का अनुमान लगाया गया है। इसकी मार्जिन 38% से 41% की रेंज में संभव है। ये शेयर 53x के P/E पर ट्रेड कर रहा है।
गोल्डमैन सैक्स ने यूनो मिंडा पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,350 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ऑटो उपकरण इंडस्ट्री में ग्रोथ के लिए कंपनी तैयार लग रही है। ऑटो स्विचेज में कंपनी का 50% मार्केट शेयर है। 4W अलॉय व्हील में कंपनी का 40% मार्केट शेयर है। अब स्विचेज में आगे मार्केट शेयर बढ़ने की गुंजाइश कम नजर आ रही है। ऑटो डिमांड में सुस्ती से रिस्क भी नजर आ रहा है।
MACQUARIE ON M&M FINANCIAL
मैक्वायरी ने एमएंएम फाइनेंशियल पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 250 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
MACQUARIE ON BAJAJ FINANCE
मैक्वायरी ने बजाज फाइनेंस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 6600 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
मैक्वायरी ने एसबीआई लाइफ पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
MACQUARIE ON KOTAK MAHINDRA BANK
मैक्वायरी ने कोटक महिंद्रा बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 2025 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )