Credit Cards

Stocks On Broker's Radar: बीएसई, डीमार्ट, ट्रेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks On Broker's Radar : बीएसई पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सेबी ने F&O की वीकली एक्सपायरी के दिन तय किये हैं। गुरुवार को एक्सपायरी शिफ्ट होने से वॉल्यूम पर 5-10% का असर पड़ने की आशंका है। ब्रोकरेज ने इसका EPS अनुमान 1-2% घटाया है

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
Stocks On Broker's Radar : Trent पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 6359 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए बीएसई, डीमार्ट, ट्रेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों पर दांव लगाया है। वहीं कैपिटल मार्केट का BSE का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि वीकली एक्सपायरी के दिन पर SEBI का फैसला आया है। NSE की एक्सपायरी मंगलवार को होगी। BSE की वीकली एक्सपायरी गुरुवार को होगी। SEBI का ये फैसला 1 सितंबर से लागू होगा। बीएस पर जेफरीज की होल्ड रेटिंग है। जबकि इंडसइंड बैंक पर ब्रोकरेज ने रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।

JEFFERIES ON BSE

जेफरीज ने बीएसई पर राय देते हुए कहा कि सेबी ने F&O की वीकली एक्सपायरी के दिन तय किये हैं। NSE को मंगलवार तो BSE को गुरुवार की एक्सपायरी मिली है। गुरुवार को एक्सपायरी शिफ्ट होने से वॉल्यूम पर 5-10% का असर पड़ने की आशंका है। ब्रोकरेज ने इसका EPS अनुमान 1-2% घटाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है।

Motilal Oswal On BSE


मोतीलाल ओसवाल ने कैपिटल मार्केट स्टॉक पर कहा कि एक्सपायरी में शिफ्ट से कंपनी के मार्केट शेयर पर असर पड़ सकता है। इसलिए उन्होंने इसकी रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 2300 रुपये तय किया है।

NOMURA ON INDUSIND BANK

नोमुरा ने इंडसइंड बैंक पर रेटिंग को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 700 रुपये से बढ़ाकर 1050 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY27F तक RoA सुधरकर 1% संभव है। 1-साल के फॉरवर्ड PE के 0.9x मल्टीपल पर वैल्युएशन महंगा नहीं है। उनके मुताबिक प्रमोटर हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए RBI की मंजूरी मिले तो निवेशकों की चिंता घटेगी।

सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी, टीवीएस मोटर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, SRF और Thirumalai में शॉर्ट टर्म में मिलेगा बड़ा मुनाफा

MORGAN STANLEY ON TRENT

इस रिटेल स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि कंपनी के मैनेजमेंट को टारगेट हासिल होने का भरोसा है। कंपनी FY23 के मुकाबले FY32 में 10 गुना रेवेन्यू के लक्ष्य पर कायम है। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 6359 रुपये तय किया है।

MS ON AVENUE SUPERMART

मॉर्गन स्टैनली ने डीमार्ट के स्टॉक पर अंडरवेट नजरिया अपनाया है। इस पर 3260 रुपये का लक्ष्य दिया है। उनका कहना है कि आगरा के रतन मॉल में कंपनी ने स्टोर खोला है। गाजियाबाद के बाद आगरा में भी कंपनी ने स्टोर खोला है। यूपी में विस्तार पर कंपनी की नजर बनी हुई है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।