Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए बीएसई, डीमार्ट, ट्रेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों पर दांव लगाया है। वहीं कैपिटल मार्केट का BSE का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि वीकली एक्सपायरी के दिन पर SEBI का फैसला आया है। NSE की एक्सपायरी मंगलवार को होगी। BSE की वीकली एक्सपायरी गुरुवार को होगी। SEBI का ये फैसला 1 सितंबर से लागू होगा। बीएस पर जेफरीज की होल्ड रेटिंग है। जबकि इंडसइंड बैंक पर ब्रोकरेज ने रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।
जेफरीज ने बीएसई पर राय देते हुए कहा कि सेबी ने F&O की वीकली एक्सपायरी के दिन तय किये हैं। NSE को मंगलवार तो BSE को गुरुवार की एक्सपायरी मिली है। गुरुवार को एक्सपायरी शिफ्ट होने से वॉल्यूम पर 5-10% का असर पड़ने की आशंका है। ब्रोकरेज ने इसका EPS अनुमान 1-2% घटाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है।
मोतीलाल ओसवाल ने कैपिटल मार्केट स्टॉक पर कहा कि एक्सपायरी में शिफ्ट से कंपनी के मार्केट शेयर पर असर पड़ सकता है। इसलिए उन्होंने इसकी रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 2300 रुपये तय किया है।
नोमुरा ने इंडसइंड बैंक पर रेटिंग को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 700 रुपये से बढ़ाकर 1050 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY27F तक RoA सुधरकर 1% संभव है। 1-साल के फॉरवर्ड PE के 0.9x मल्टीपल पर वैल्युएशन महंगा नहीं है। उनके मुताबिक प्रमोटर हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए RBI की मंजूरी मिले तो निवेशकों की चिंता घटेगी।
इस रिटेल स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि कंपनी के मैनेजमेंट को टारगेट हासिल होने का भरोसा है। कंपनी FY23 के मुकाबले FY32 में 10 गुना रेवेन्यू के लक्ष्य पर कायम है। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 6359 रुपये तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने डीमार्ट के स्टॉक पर अंडरवेट नजरिया अपनाया है। इस पर 3260 रुपये का लक्ष्य दिया है। उनका कहना है कि आगरा के रतन मॉल में कंपनी ने स्टोर खोला है। गाजियाबाद के बाद आगरा में भी कंपनी ने स्टोर खोला है। यूपी में विस्तार पर कंपनी की नजर बनी हुई है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)