Credit Cards

सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी, टीवीएस मोटर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, SRF और Thirumalai में शॉर्ट टर्म में मिलेगा बड़ा मुनाफा

Top 4 Intraday Stocks: TVS Motor के स्टॉक में शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 2820 के स्ट्राइक वाली कॉल 46 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 70/80 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 24 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
Thirumalai पर मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 294 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले स्तरों से सवा सौ प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24900 के करीब पहुंचा। M&M, RIL और ICICI बैंक ने बाजार में जोश भरा। बैंक निफ्टी में भी तेजी नजर आ रही है। इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने टीवीएस मोटर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसआरएफ पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने तिरुमलाई पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः TVS Motor

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने TVS Motor के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 2820 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 46 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 70/80 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 24 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Godrej Properties Future


Trader & Market Expert अमित सेठ ने Godrej Properties पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Godrej Properties में 2490 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2575 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2450 रुपये पर लगाएं।

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिख सकता है जोरदार एक्शन

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः SRF

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने SRF पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि SRF में 3136 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3180 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3110 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Thirumalai

मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से Thirumalai का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Thirumalai के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 294 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 350 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।