Credit Cards

Stocks On Broker's Radar: टाटा कम्यूनिकेशंस, इंडिगो और इंफोसिस पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Tata Comunication पर नुआमा ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Digital Fabric में मोनेटाइजेशन के मौके के बारे में मैनेजमेंट ने जानकारी दी है। FY28 तक रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन बढ़ोतरी, RoCE का लक्ष्य है। कंपनी का M&A और नॉन कोर एसेट विनिवेश पर फोकस कायम है। टेलीकॉम स्टैबलिटी और IT सर्विस ग्रोथ के चलते शेयर में मौके बन रहे हैं

अपडेटेड Jun 11, 2025 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
Infosys पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1660 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : टाटा कम्यूनिकेशंस ने डेटा से 28,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट टाल दिया है। टारगेट FY27 से आगे बढ़ाकर FY28 किया है। Investor डे पर कंपनी ने गाइडेंस दिया। डिजिटल कारोबार में डबल डिजिट EBITDA मार्जिन का अनुमान लगाया गया है। FY25 में डिजिटल कारोबार में कंपनी को 900 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने लैंड बैंक बेचकर पैसा जुटाएंगे। इस स्टॉक पर नुआमा ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज इंडिगो, इंफोसिस पर भी ब्रोकरेज हाउसेज का फोकस है। जानते हैं इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस-

NUVAMA ON TATA COMMUNICATIONS

नुआमा ने टाटा कम्यूनिकेशंस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Digital Fabric में मोनेटाइजेशन के मौके के बारे में मैनेजमेंट ने जानकारी दी है। FY28 तक रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन बढ़ोतरी, RoCE का लक्ष्य है। कंपनी का M&A और नॉन कोर एसेट विनिवेश पर फोकस कायम है। टेलीकॉम स्टैबलिटी और IT सर्विस ग्रोथ के चलते शेयर में मौके बन रहे हैं।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


KOTAK INST EQ ON INDIGO

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्यू ने इंडिगो पर राय देते हुए कहा कि भारत में डिमांड-सप्लाई का अंतर काफी समय तक दिख सकता है। सालाना आधार पर अप्रैल में घरेलू मेट्रो से मेट्रो टैरिफ में गिरावट दिख सकती है। मेट्रो से मेट्रो टैरिफ में लगातार तीसरे महीने गिरावट नजर आ सकती है। भारत में नए रूट्स और एयरवोर्ट का विस्तार जारी है। प्रतिद्वंद्वी कंपनी ग्लोबल स्तर पर एयरक्राफ्ट लीज पर ले रही है। ब्रोकर ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6700 रुपये तय किया है।

JEFFERIES ON INFOSYS

जेफरीज ने इंफोसिस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1660 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट के मुताबिक डिमांड का माहौल और नहीं बिगड़ा है। कंपनी की डील पाइपलाइन मजबूत है, लेकिन लागत कटौती की तरफ झुकाव नजर आ रहा है। AI को नेट निगेटिव के तौर पर देखा जा रहा है। FY26 में FCF कंवर्जन 100% के ऊपर रह सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।