भारतीय एयरटेल (BHARTI AIRTEL) का स्टॉक आज फोकस में है। कंपनी ने 2 और सर्कल में मिनिमम टैरिफ प्लान बढ़ाया है। कंपनी ने महाराष्ट्र और केरल में मिनिमम टैरिफ प्लान बढ़ाया है। इससे अब 22 में से 19 सर्कल में मिनिमम टैरिफ प्लान बढ़ा है। कोलकाता, गुजरात, MP में मिनिमम टैरिफ प्लान में बदलाव नहीं हुआ है। आज ब्रोकरेज के रडार पर ये स्टॉक है। इसके साथ ही SAMVARDHANA MOTHERSON के स्टॉक पर भी आज ब्रोकरेज हाउसेज की नजरे हैं। सीएलएसए ने इस पर बाय रेटिंग तो नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) और मैरिको (MARICO) जैसे स्टॉक्स भी आज ब्रोकर्स की टॉप बेट में शामिल हैं।
सिटी ने हीरो मोटोकॉर्प पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि डिमांड बेहतर रहे हैं। 2 से 3 महीने में रिवाइवल संभव है। मिड लेवल बाइक में गिरावट के संकेत नजर आ रहे हैं। Vida V1 फिलहाल 3 शहरों में मौजूद है। FY23 के अंत तक 10 शहरों में Vida V1 की मौजूदगी संभव है। अंतिम चरण में Harley प्रोडक्ट, लॉन्च टाइमलाइन साफ नहीं है।
सिटी ने मैरिको पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 585 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कोर ब्रांड्स में वाल्यूम ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिली है। Q4 से सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ मुमकिन है। फूड और डिजिटल ब्रॉन्ड की ग्रोथ अच्छी है। अन्य कंपनियों के मुकाबले वैल्युएशन का अंतर घट सकता है।
मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 860 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि टैरिफ बढ़ने से आय में 1.3% से 1.5% की बढ़त संभव है। उन्होंने कहा कि 4G टैरिफ दरें बढ़ाना कंपनी के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है।
BROKERAGES ON SAMVARDHANA MOTHERSON
CLSA On SAMVARDHANA MOTHERSON
सीएलएसए ने संवर्धन मदरसन पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 98 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
MS On Samvardhana Motherson
मॉर्गन स्टैनली ने संवर्धन मदरसन पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 70 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
Nomura On Samvardhana Motherson
नोमुरा ने संवर्धन मदरसन पर न्यूट्रल रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 88 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )