Credit Cards

Stocks on Brokers Radar: हीरो मोटोकॉर्प, मैरिको, भारती एयरटेल, संवर्धन मदरसन हैं ब्रोकरेजेज के आज के टॉप कॉल्स

HERO MOTOCORP पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड बेहतर है। इसका 2 से 3 महीने में रिवाइवल संभव है। FY23 के अंत तक 10 शहरों में Vida V1 की मौजूदगी संभव है। Harley प्रोडक्ट अंतिम चरण में है लेकिन लॉन्च टाइमलाइन साफ नहीं है

अपडेटेड Feb 21, 2023 पर 10:46 AM
Story continues below Advertisement
Samvardhana Motherson पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 88 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारतीय एयरटेल (BHARTI AIRTEL) का स्टॉक आज फोकस में है। कंपनी ने 2 और सर्कल में मिनिमम टैरिफ प्लान बढ़ाया है। कंपनी ने महाराष्ट्र और केरल में मिनिमम टैरिफ प्लान बढ़ाया है। इससे अब 22 में से 19 सर्कल में मिनिमम टैरिफ प्लान बढ़ा है। कोलकाता, गुजरात, MP में मिनिमम टैरिफ प्लान में बदलाव नहीं हुआ है। आज ब्रोकरेज के रडार पर ये स्टॉक है। इसके साथ ही SAMVARDHANA MOTHERSON के स्टॉक पर भी आज ब्रोकरेज हाउसेज की नजरे हैं। सीएलएसए ने इस पर बाय रेटिंग तो नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) और मैरिको (MARICO) जैसे स्टॉक्स भी आज ब्रोकर्स की टॉप बेट में शामिल हैं।

    CITI ON HERO MOTOCORP

    सिटी ने हीरो मोटोकॉर्प पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि डिमांड बेहतर रहे हैं। 2 से 3 महीने में रिवाइवल संभव है। मिड लेवल बाइक में गिरावट के संकेत नजर आ रहे हैं। Vida V1 फिलहाल 3 शहरों में मौजूद है। FY23 के अंत तक 10 शहरों में Vida V1 की मौजूदगी संभव है। अंतिम चरण में Harley प्रोडक्ट, लॉन्च टाइमलाइन साफ नहीं है।

    CITI ON MARICO


    सिटी ने मैरिको पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 585 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कोर ब्रांड्स में वाल्यूम ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिली है। Q4 से सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ मुमकिन है। फूड और डिजिटल ब्रॉन्ड की ग्रोथ अच्छी है। अन्य कंपनियों के मुकाबले वैल्युएशन का अंतर घट सकता है।

    सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    MS ON BHARTI AIRTEL

    मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 860 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि टैरिफ बढ़ने से आय में 1.3% से 1.5% की बढ़त संभव है। उन्होंने कहा कि 4G टैरिफ दरें बढ़ाना कंपनी के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है।

    BROKERAGES ON SAMVARDHANA MOTHERSON

    CLSA On SAMVARDHANA MOTHERSON

    सीएलएसए ने संवर्धन मदरसन पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 98 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    MS On Samvardhana Motherson

    मॉर्गन स्टैनली ने संवर्धन मदरसन पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 70 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    Nomura On Samvardhana Motherson

    नोमुरा ने संवर्धन मदरसन पर न्यूट्रल रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 88 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।