हिंदुस्तान जिंक का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। कंपनी ने 26 रुपये/Sh चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अंतरिम डिविडेंड पर 10,986 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी द्वारा वेदांता को 7132 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया जायेगा। जबकि सरकार को 3245 करोड़ रुपये डिविडेंड मिलेगा। वहीं LIC को 297 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा। जबकि रिटेल शेयरहोल्डर्स को 294 करोड़ रुपये डिविडेंड दिया जायेगा। डिविडेंड की वजह से ये स्टॉक आज ब्रोकरेज का रडार पर है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्मों ने आज MAX LIFE, HDFC LIFE और BHARTI AIRTEL पर भी दांव लगाया है। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेजेज का नजरिया
