Get App

Stocks on Brokers Radar: हिंद जिंक, मैक्स लाइफ, एचडीएफसी लाइफ ,भारती एयरटेल और मणप्पुरम फाइनेंस पर ब्रोकरेजेन ने लगाया दांव

HIND ZINC पर सिटी ने बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 260 रुपये/शेयर निर्धारित किया है। उनके मुताबिक चौथे अंतरिम डिविडेंड के रूप में कंपनी ने 26 रुपये/Sh देने ऐलान किया है। कंपनी का अंतरिम डिविडेंड पर 10,990 करोड़ रुपये का कैश आउट फ्लो होगा। कंपनी चौथे डिविडेंड के बाद नेट कैश से नेट कर्ज में आ जाएगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 22, 2023 पर 9:39 AM
Stocks on Brokers Radar: हिंद जिंक, मैक्स लाइफ, एचडीएफसी लाइफ ,भारती एयरटेल और मणप्पुरम फाइनेंस पर ब्रोकरेजेन ने लगाया दांव
MANAPPURAM FINANCE पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य ब्रोकरेज ने 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है

हिंदुस्तान जिंक का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। कंपनी ने 26 रुपये/Sh चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अंतरिम डिविडेंड पर 10,986 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी द्वारा वेदांता को 7132 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया जायेगा। जबकि सरकार को 3245 करोड़ रुपये डिविडेंड मिलेगा। वहीं LIC को 297 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा। जबकि रिटेल शेयरहोल्डर्स को 294 करोड़ रुपये डिविडेंड दिया जायेगा। डिविडेंड की वजह से ये स्टॉक आज ब्रोकरेज का रडार पर है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्मों ने आज MAX LIFE, HDFC LIFE और BHARTI AIRTEL पर भी दांव लगाया है। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेजेज का नजरिया

CITI ON HIND ZINC

सिटी ने हिंदुस्तान जिंक पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 260 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथे अंतरिम डिविडेंड के रूप में 26 रुपये/Sh देने ऐलान किया है। अंतरिम डिविडेंड पर कंपनी का 10,990 करोड़ रुपये का कैश आउट फ्लो होगा। FY23 में 75.5 रुपये/Sh कुल डिविडेंड दिया है। FY23 में डिविडेंड पर $390 करोड़ का खर्च हुआ है। चौथे डिविडेंड के बाद कंपनी नेट कैश से नेट कर्ज में आ जाएगी।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें