Stocks On Broker's Radar : ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर आज फोकस में हैं। ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी IGI का AbbVie से करार किया है। कैंसर की दवा के डेवलपमेंट, बिक्री के लिए करार किया है। कंपनी ने ISB 2001 दवा के लिए 70 करोड़ डॉलर का लाइसेंसिंग करार किया। भारत, इमर्जिंग मार्केट के लाइसेंस ग्लेनमार्क के पास रहेंगे। नोमुरा ने स्टॉक पर न्यूट्रल नजरिया अपनाया है। प्रिया नायर HUL की नई MD & CEO बनाई गईं हैं। अगले 5 साल के लिए HUL की कमान मिली है। 1 अगस्त से MD & CEO का पदभार संभालेगी। जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर है।
NOMURA ON GLENMARK PHARMA
नोमुरा ने इस स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी दवा कंपनी ABB-VIE के साथ ग्लेनमार्क ने करार किया है। ग्लेनमार्क फार्मा ने 70 करोड़ डॉलर का लाइसेंसिंग करार किया है। ये अब तक भारतीय फार्मा कंपनी का सबसे बड़ा लाइसेंसिंग करार किया है। डील की वैल्यू अनुमान से काफी ज्यादा रही। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1500 रुपये तय किया है।
जेपी मॉर्गन ने एचयूएल पर कहा कि कंपनी ने प्रिया नायर को CEO और MD नियुक्त किया है। प्रिया नायर के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। प्रिया नायर के अनुभव से इस दिग्गज एफएमसीजी कंपनी के ग्रोथ और वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारेगट 2500 रुपये तय किया है।
यूबीएस ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 85 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हाई क्रेडिट कॉस्ट और ऑपरेटिंग खर्च से RoA की चुनौती में संभव है। इसमें FY27 तक 1% RoA संभव है। सेक्टर में पॉजिटिव माहौल से ग्रोथ को सपोर्ट मिलना संभव है। बैंक के NIM स्टेबल रह सकते हैं। इसका रिस्क-रिवॉर्ड न्यूट्रल दिख रहा है। स्टॉक में तेजी की सीमित गुंजाइश नजर आ रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)