आज SBI लाइफ का स्टॉक फोकस में रहने की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि SBI लाइफ ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण किया है। इतना ही नहीं IRDAI ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इसकी वजह से ये स्टॉक ब्रोकर्स की रडार पर भी आ गया है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं इंफो एज, वेदांता एचजेडएल, आयशर मोटर्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, जैसे स्टॉक्स पर भी ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। इंफो एज यानी कि नौकरी पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।