Get App

Stocks on Broker's Radar: एसबीआई लाइफ, इन्फो एज, वेदांता-HZL, आयशर मोटर्स, एजिस लॉजिस्टिक्स पर ब्रोकरेज ने खेला दांव

SBI LIFE पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 1650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के मुताबिक सहारा लाइफ की पॉलिसीधारक से संबंधित संपत्तियों और देनदारियों का ट्रांसफर हो रहा है। यह विलय नहीं बल्कि संपत्ति और देनदारियों का हस्तांतरण है ऐसा भी कंपनी ने स्पष्ट किया है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 10:30 AM
Stocks on Broker's Radar: एसबीआई लाइफ, इन्फो एज, वेदांता-HZL, आयशर मोटर्स, एजिस लॉजिस्टिक्स पर ब्रोकरेज ने खेला दांव
EICHER MOTORS पर जेपी मॉर्गन ने आयशर मोटर्स पर न्यूट्रल रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3,620 रुपये तय किया है

आज SBI लाइफ का स्टॉक फोकस में रहने की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि SBI लाइफ ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण किया है। इतना ही नहीं IRDAI ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इसकी वजह से ये स्टॉक ब्रोकर्स की रडार पर भी आ गया है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं इंफो एज, वेदांता एचजेडएल, आयशर मोटर्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, जैसे स्टॉक्स पर भी ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। इंफो एज यानी कि नौकरी पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

MORGAN STANLEY ON SBI LIFE

मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई लाइफ पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 1650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि सहारा लाइफ की पॉलिसीधारक से संबंधित संपत्तियों और देनदारियों का हस्तांतरण हो रहा है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह विलय नहीं बल्कि संपत्ति और देनदारियों का हस्तांतरण है। ये कंपनी की बैलेंसशीट के 0.5% से कम होना चाहिए।

MACQUARIE ON INFO EDGE

मैक्वायरी ने इंफो एज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3,000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि निवेशकों नौकरी को पसंद करना जारी रखने के साथ अन्य विकल्प भी खोजने चाहिए। धीमी ग्रोथ के चलते कंपनी अंडरपरफॉर्म कर रही है। कंपनी को मैक्वेरी की एशिया मार्की सेल लिस्ट जोड़ा गया है। इसमें 5% बुल-केस अपसाइड बनाम 50% बियर-केस डाउनसाइड नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें