Stocks On Broker's Radar: आज बाजार में एलटीआई माइंडट्री, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर फोकस में हैं। 29 अप्रैल को बजाज फाइनेंस का बोर्ड Q4 नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा। इसके साथ ही Stock split पर भी फैसला संभव है। वहीं दूसरी तरफ LTIM के नतीजे चौथी तिमाही में अनुमान थोड़े फीके रहे। कंपनी की CC Revenue में 0.6% की गिरावट दिखी जबकि मार्जिन भी फ्लैट रहे। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर कैनफिन होम्स और डालमिया भारत के स्टॉक्स भी आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस-
नोमुरा ने एलटीआई माइंडट्री पर कहा कि कंपनी की Q4 आय अनुमान से कम रही। जबकि मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रही। इसके लिए FY26 रिकवरी का साल हो सकता है। अगले CEO का सेल्स ट्रांसफॉर्मेशन से बड़ी डील्स पर फोकस संभव है। मार्जिन में रिकवरी की रफ्तार सुस्त रह सकती है। इन्होंने FY26-27F के लिए इसका EPS अनुमान 2% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 4300 रुपये तय किया है।
एचएसबीसी ने बजाज हाउजिंग फाइनेंस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 4QFY24 में AUM ग्रोथ ठीक-ठाक रही। उन्होंने कहा कि कंपिटीशन के चलते कॉस्ट रेशियो बढ़ा और यील्ड पर दबाव नजर आया। AUM ग्रोथ पर दबाव के चलते EPS में सुस्ती की आशंका है। NIM घटने, क्रेडिट कॉस्ट सामान्य होने से EPS पर असर संभव है।
इन्होंने FY26-27 के लिए EPS अनुमान 2.8-3.1% घटाया है।
मॉर्गन स्टैनली ने कैन फिन होम्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q4 में मुनाफा ग्रोथ अनुमान से 8% ज्यादा रहा है। सालाना PPOP ग्रोथ +8% रही जो कि अनुमान से +1% ज्यादा है। टैक्स रेट कम होने के चलते मुनाफा बेहतर रहा। तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 3% और सालाना लोन ग्रोथ 9% रही। सालाना आधार पर गाइडेंस के मुताबिक डिस्बर्समेंट ग्रोथ 31% रही। FY26 के लिए लोन ग्रोथ आउटलुक पर नजर रहेगी। इस स्टॉक पर ब्रोकर ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 800 रुपये दिया है।
मॉर्गन स्टैनली ने डालमिया भारत पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इस पर 1650 रुपये का लक्ष्य दिया है। 4QFY25 के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। नेट रेवेन्यू 4090 करोड़ रुपये रही जो कि अनुमान से 6% कम रही। सालाना आधार पर 3% के साथ कमजोर वॉल्यूम ग्रोथ रही। उम्मीद से कमजोर रियलाइजेशन रहा। EBITDA/टन 926 रुपये/टन रहा जो कि अनुमान से कम रहा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)