Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: एचपीसीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Broker's Radar : HPCL पर सिटी ने कहा कि ये शेयर 3 महीने में 21% तक चला है। इसमें छोटी अवधि में और तेजी मुमकिन है। Q1 में मजबूत EBITDA, EPS 22 रुपये/शेयर संभव है। पूरे साल का EPS अनुमान का 40% है। क्रूड कीमतें घटने से मार्केटिंग मार्जिन बढ़ेगा। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 510 रुपये तय किया है

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 9:27 AM
Story continues below Advertisement
Broker's Radar : Asian Paints पर एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar : आज दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने एचपीसीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स के स्टॉक्स पर दांव लगाया है। सिटी ने एचपीसीएल पर कहा कि क्रूड कीमतें घटने से मार्केटिंग मार्जिन बढ़ेगा। रिटेल फ्यूल प्राइस स्थिर, फ्यूल प्राइस में जल्द कटौती की संभावना कम है। LPG घाटे के लिए OMCs कंपनियों को मुआवजा मिल सकता है। वहीं नोमुरा ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर कहा कि इसमें अनुमान से कम प्री-सेल्स का मोमेंटम संभव है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। जानते हैं पेंट कंपनियों पर ब्रोकरेजेज की क्या राय है-

CITI ON HPCL

सिटी ने एचपीसीएल पर राय देते हुए कहा कि ये शेयर 3 महीने में 21% तक चला है। इसमें छोटी अवधि में और तेजी मुमकिन है। Q1 में मजबूत EBITDA, EPS 22 रुपये/शेयर संभव है। पूरे साल का EPS अनुमान का 40% है। क्रूड कीमतें घटने से मार्केटिंग मार्जिन बढ़ेगा। रिटेल फ्यूल प्राइस स्थिर, फ्यूल प्राइस में जल्द कटौती की संभावना कम है। LPG घाटे के लिए OMCs कंपनियों को मुआवजा मिल सकता है। शेयर को 90 दिनों के पॉजिटिव कैटलिस्ट वॉच लिस्ट में शामिल किया गया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 510 रुपये तय किया है।


Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

NOMURA ON GODREJ PROPERTIES

नोमुरा ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अनुमान से कम प्री-सेल्स का मोमेंटम संभव है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। FY26 में 31,000 करोड़ रुपये का प्री-सेल्स संभव है। FY26 में 32,500 करोड़ रुपये के प्री-सेल्स का गाइडेंस दिया था। डिलीवरी को देखे तो एक्जिक्यूशन में चुनौतियां दिख रही हैं।

HSBC ON ASIAN PAINTS & BERGER PAINTS

एचएसबीसी ने पेंट कंपनियों पर रिपोर्ट जारी की है। इसमें ब्रोकरेज ने कहा कि इंडस्ट्री में डीलर्स इंसेंटिव का अंतर लगभग खत्म हो गया है। डीलर्स इंसेंटिव में समानता कंपिटीशन के लिहाज से अहम मानी जा रही है। दूसरी छमाही में इंडस्ट्री के ग्रोथ में सुधार की उम्मीद की जा सकती है।

एचएसबीसी ने एशियन पेंट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है। इसके साथ ही बर्जर पेंट्स पर भी खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 640 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।