Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स, इंडियामार्ट और टाइटन के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Broker's Radar : Indian Hotels पर जेपीएम ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 890 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में करेक्शन थोड़े समय के लिए था। इसके आगे शेयर में करेक्शन का दौर थम सकता है। FY26E में उम्मीद से बेहतर RevPAR ग्रोथ से बूस्ट मिलेगा। FY25-28 के दौरान मिड-टीन सालाना रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
Titan पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 4150 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स, इंडियामार्ट और टाइटन के स्टॉक पर दांव लगाया है। इंडियन होटल्स पर ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में करेक्शन थोड़े समय के लिए था। इसके आगे शेयर में करेक्शन का दौर थम सकता है। FY26E में उम्मीद से बेहतर RevPAR ग्रोथ से बूस्ट मिलेगा। इंडियामार्ट पर ब्रोकरेज का कहना है कि नए डिमांड साइकल में बिजनेस की एंट्री हो रही है। इसने FY26-27 के लिए अर्निंग्स का अनुमान 9–10% बढ़ाया है। इन्होंने ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ के चलते अर्निंग्स का अनुमान बढ़ाया। इसके अलावा जानते हैं आज ब्रोकरेज अन्य स्टॉक्स पर क्या टारगेट दिया है।

CITI ON RELIANCE INDUSTRIES

सिटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर राय देते हुए कहा कि टैरिफ हाइक पर मार्केट का फोकस रहा है। भारतीय टेलीकॉम और जियो के दूसरे ग्रोथ ड्राइवर्स पर ध्यान नहीं रहा। जियो प्लेटफॉर्म के लिए 3 साल में 16% EBITDA CAGR का अनुमान है। ग्रोथ में नॉन टैरिफ का 6–7% योगदान है। RMS और मार्जिन लीवर्स से और तेजी के संकेत मिल रहे हैं। ग्रोथ में मजबूती बरकरार, सेक्टर में और ग्रोथ की संभावना है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1690 रुपये तय किया है।

JPM ON INDIAN HOTELS


जेपीएम ने इंडियन होटल्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 890 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि शेयर में करेक्शन थोड़े समय के लिए था। इसके आगे शेयर में करेक्शन का दौर थम सकता है। FY26E में उम्मीद से बेहतर RevPAR ग्रोथ से बूस्ट मिलेगा। FY25-28 के दौरान मिड-टीन सालाना रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। FY28 तक 36%+ मार्जिन की उम्मीद है। FY28 तक 19%+ RoCE संभव है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

NUVAMA ON INDIAMART

नुआमा ने इंडियामार्ट पर राय देते हुए कहा कि नए डिमांड साइकल में बिजनेस की एंट्री हो रही है। इसने FY26-27 के लिए अर्निंग्स का अनुमान 9–10% बढ़ाया है। इन्होंने ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ के चलते अर्निंग्स का अनुमान बढ़ाया। कंपनी का प्लेटफॉर्म में बदलाव, मार्केटिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर फोकस है। मजबूत ग्रोथ आउटलुक के चलते वैल्युएशन मल्टीपल 22x से 35x किया गया है। ब्रोकरेज ने इस पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी कर दिया है। इसका टारगेट बढ़ाकर 3800 रुपये तय किया है

MACQUARIE ON TITAN

मैक्वायरी ने टाइटन पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4150 रुपये तय किया है। मजबूत डिमांड से 1Q ज्वेलरी ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। FY25 में ज्वेलरी EBIT मार्जिन के निचला स्तर छूने के संकेत दिये हैं। 1Q में ज्वेलरी सेल्स/EBIT में 20%+ ग्रोथ संभव है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।