Stocks on Broker's Radar: आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को ब्रोकरेज के रडार पर चार स्टॉक्स नजर आ रहे हैं। इसमें स्विगी, इटरनल, अदाणी पोर्ट्स और फिनोलेक्स केबल्स के स्टॉक्स शामिल हैं। इटरनल के शेयर ने अपनी सभी बुरी खबरें पचा ली हैं। ये कंपनी MSCI, FTSE की बिकवाली भी आसानी से झेल गई। इस मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं स्विगी पर फूड डिलीवरी एक्जीक्यूशन में सुधार के चलते मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट राय दी है। दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स पर जेफरीज ने बुलिश नजरिया अपनाते हुए बाय रेटिंग दी है। वहीं फिनोलेक्स केबल्स ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। जानते हैं ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस क्या निर्धारित किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने स्विगी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 405 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फूड डिलीवरी के एग्जीक्यूशन में सुधार नजर आया। क्विक कॉमर्स TAM विस्तार पर फोकस देखने को मिला। क्विक कॉमर्स के लिए कंपनी निवेश बढ़ा रही है। क्विक कॉमर्स TAM 2030 तक 5700 करोड़ डॉलर संभव है। 6 तिमाहियों में QC के मार्जिन में ब्रेकइवन संभव है। H2FY29 तक ADJ EBITDA में ब्रेकइवन संभव है।
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर कहा कि फूड डिलीवरी में टॉप पिक बरकरार है। फूड डिलीवरी, QC में कंपनी मार्केट लीडर है। कंपनी का कॉस्ट स्ट्रक्चर बेहतर नजर आ रहा है। यूनिट इकोनॉमी इंडस्ट्री से बेहतर दिख रही है। इंडस्ट्री के मुकाबले मजबूत बैलेंसशीट देखने को मिल रही है। मौजूदा स्तर पर इसका रिस्क रिवॉर्ड वाजिब लग रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 320 रुपये तय किया है।
अदाणी पोर्ट्स पर जेफरीज ने कहा कि FY25-29 में कंपनी का EBITDA/लॉजिस्टिक्स रेवेन्यू 5x करने का लक्ष्य है। इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन मुहैया कराने पर कंपनी का फोकस है। कंपनी 15 पोर्ट के नेटवर्क का फायदा ऊठाने की तैयारी में है। लॉजिस्टिक्स, इंटरनेशनल क्षमता विस्तार ग्रोथ के नए ट्रिगर्स हैं। आगे कैपिटल एलोकेशन पर कंपनी का फोकस बना रहेगा। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 1700 रुपये तय किया है।
Jefferies On Finolex Cables
जेफरीज ने फिनोलेक्स केबल्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1235 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हाउसिंग, कंस्ट्रक्शन में निवेश के लिए बेहतर है। इंडस्ट्री के मुकाबले शेयर डिस्काउंट पर है। बिक्री बढ़ने से Q4 अनुमान से थोड़ा बेहतर था। मई में कंपनी ने कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की है। ऑप्टिकल फाइबर केबल में अच्छी ग्रोथ संभव है। भारतनेट प्रोग्राम से ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। 5G रोल-आउट, डेटा सेंटर से फायदा मुमकिन है। FY25-28 में +19% मुनाफा बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। FY25-28 में RoCE +370 bps बढ़ सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )