Credit Cards

Taking Stock: एफएमसीजी और मेटल शेयर्स चमके, आईटी, गैस और पावर शेयरों में रही बिकवाली, जानिये कल कैसी रहेगी बाजार की चाल

निफ्टी एनर्जी इंडेक्स एक प्रतिशत फिसला जबकि MCG, metal और pharma स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली

अपडेटेड Jul 13, 2022 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement
शॉर्ट टर्म में निफ्टी 15,500 की लुढ़क सकता है जबकि 16,000-16,050 के स्तर तक उछलने पर इसमें फिर से बिकवाली आ सकती है

आईटी, गैस और पावर शेयरों में बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट पर बंद हुए। बाजार में आज घोषित होने वाले अमेरिकी इन्फ्लेशने डेटा का भय भी नजर आया है। सेंसेक्स करीब 372.46 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,514.15 पर बंद हुआ। निफ्टी 91.60 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,966.70 पर बंद हुआ।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि हाल के सत्रों में दिखी बिकवाली के बावजूद निवेशक संभल कर ट्रेडिंग करते हुए दिखे। पश्चिमी देशों में मंदी की आशंका से डिमांड में कमी के चलते निवेशक लॉन्ग ट्रेड्स से बचते नजर आये।

चौहान ने आगे कहा कि यदि निफ्टी 16000 के स्तर को पार करता है तो इसमें नई पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है। यदि निफ्टी इसके ऊपर जाता है तो इंडेक्स 16100 से 6150 के स्तर तक भी चढ़ सकता है।


आज इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे। जबकि डिविस लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचयूएल, सिप्ला और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे।

Mindtree Q1 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 37% बढ़कर 471.6 करोड़ रुपए रहा, आमदनी 36% बढ़ी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 1 प्रतिशत गिरा। जबकि एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

कल यानी 14 जुलाई के लिए बाजार का आउटलुक (Outlook for July 14)

Sharekhan के Gaurav Ratnaparkhi की कल के लिए बाजार पर राय

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी ने कहा कि निफ्टी को कई टेक्निकल पैरामीटर्स से रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। निफ्टी 16,000-16,275 के दायरे में कंसोलिडेट हो रहा है।

आज यानी कि 13 जुलाई को निफ्टी ने क्लोजिंग बेसिस पर 16,000 के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया। इससे शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर मंदड़ियों के फेवर में चला गया।

वहीं इसमें गिरावट आने पर इंडेक्स आवरली चार्ट पर राइजिंग चैनल के लोअर एंड को छू सकता है जो कि 15,800 के करीब है।

ओवरऑल स्ट्रक्चर से पता चलता है कि निफ्टी शॉर्ट टर्म में 15,500 तक लुढ़क सकता है। दूसरी तरफ 16,000-16,050 के स्तर तक उछाल आने पर इसमें फिर से बिकवाली देखने को मिल सकती है।

Dealing Rooms ने आज इन 2 स्टॉक्स में दी तेजी की सलाह, HNI ने इस शेयर में की है खरीदारी

Kotak Securities के Sahaj Agrawal की कल के लिए बाजार पर राय

कोटक सिक्योरिटीज के सहज अग्रवाल ने कहा कि निफ्टी के निकट अवधि में कंसोलिडेट होने की उम्मीद है। अगले कुछ हफ्तों में इंडेक्स 16,500 का स्तर छू सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों पर हमारा नजरिया पॉजिटिव बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ आईटी, मेटल और एनर्जी शेयरों में कमजोरी बनी रह सकती है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।