Stocks to BUY: रियल्टी शेयरों में कई सालों बाद अच्छी रैली देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स (Nifty Realty Index) इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 32.10 फीसदी चढ़ चुका है। जबकि इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी में इस दौरान सिर्फ 7.29 फीसदी की तेजी आई है। इस बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने रियल्टी सेक्टर के अपने 5 पंसदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज के मुताबिक इन शेयरों में निवेश पर निवेशकों को अगले एक साल में करीब 22% तक का मुनाफा मिल सकता है।
1. गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 1,915 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। फिलहाल गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर करीब 1,572 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इस तरह ब्रोकरेज को इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 22% की तेजी आने की उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 850 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। फिलहाल मैक्रोटक डेवलपर्स के शेयर करीब 792 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इस तरह ब्रोकरेज को इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 7.5% की तेजी आने की उम्मीद है।
3. शोभा लिमिटेड (Shobha Ltd)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 750 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। फिलहाल शोभा लिमिटेड के शेयर करीब 663 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इस तरह ब्रोकरेज को इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 13.12% की तेजी आने की उम्मीद है।
4. प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 705 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। फिलहाल प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर करीब 604 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इस तरह ब्रोकरेज को इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 16.72% की तेजी आने की उम्मीद है।
5. ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 720 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। फिलहाल ब्रिगेड इंटरप्राइजेज के शेयर करीब 589 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इस तरह ब्रोकरेज को इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 22.24% की तेजी आने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।