Get App

बजट से मिलेगा बूस्ट तो चलेंगे ये शेयर, ब्रोकर्स परखेंगे वैल्यू और आपकी होगी कमाई

बजट से पहले अगर आप किसी शेयर में निवेश की सोच रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस की Extensive रिसर्च आपके काम आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2021 पर 6:24 PM
बजट से मिलेगा बूस्ट तो चलेंगे ये शेयर, ब्रोकर्स परखेंगे वैल्यू और आपकी होगी कमाई

अब बजट का बेसब्री से इंतजार है। बजट के चलते कई शेयरों में हलचल बढ़ेगी और कमाई के मौके भी मिलेंगे। बजट से पहले अगर आप किसी शेयर में निवेश की सोच रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस की Extensive रिसर्च आपके काम आ सकती है।

कंपनी के कारोबार, शेयर की वैल्यू परखने में ब्रोकर्स माहिर होते हैं। हर बड़े इवेंट से पहले वे शेयरों में निवेश की खास स्ट्रैटेजी बनाते हैं। ब्रोकरेज हाउस की यही स्ट्रैटेजी सीएनबीसी-आवाज़ आपके साथ साझा करेंगे।

इस खास कार्यक्रम में सीएनबीसी-आवाज़ के मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय, Sharekhan के संजीव होता, MOFSL के हेमांग जैन और Geojit Financial के लिए गौरांग शाह जुड़ गये हैं।

Geojit Financial के गौरांग शाह का बिग बजट बेटः AXIS BANK

गौरांग ने इस स्टॉक को अपना बिग बजट बेट (BBB) बताया है। उन्होंने इस पर 840 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोन और डिपॉजिट ग्रोथ में लगातार सुधार नजर आया है। इस बैंक की NIM बढ़ने से आगे ग्रोथ की रफ्तार बढ़ेगी। इसके आगे एसेट क्वालिटी स्थिर रहने का अनुमान है और तीसरी तिमाही में बैंक के नतीजे अच्छे रहे हैं।

MOFSL के हेमांग जानी  का बिग बजट बेटः OBEROI REALTY

हेमांग ने इस स्टॉक को अपना बिग बजट बेट (BBB) बताया है। उन्होंने इस पर 648 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे अच्छे रहें हैं। इसका रेजिडेंशियल सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी को हाउसिंग को लेकर सरकारी नीति का फायदा मिला है। इसके अलावा कंपनी कई नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है और रेंटल कारोबार में आगे सुधार का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें