Share Markets: भारतीय शेयर बाजारों में आज 10 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तगड़ी उछाल देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 470 अंकों से भी अधिक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,300 के भी पार पहुंच गया। मेटल और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में जमकर खरीदारी देखने को मिली। सबसे अधिक तेजी रियल एस्टेट, बैकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली। बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी 0.6 फीसदी तक उछल गए।
