BROKERAGE view on Titan and CUMMINS INDIA: सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर टाइटन और कमिंस इंडिया जैसे स्टॉक्स पर टिकी हैं। गौरतलब है कि दूसरी तिमाही में टाइटन के अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 8% बढ़ा जबकि कंपनी का रेवेन्यू 22% बढ़ा। टाइटन के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। टाइटन के ज्वेलरी और घड़ियों में 20% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली। जानें ब्रोकरेजेज की इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड की सलाह के साथ टारगेट प्राइस क्या है।
MACQUARIE ON TITAN ; Outperform Call; Target 3,200/Share
MACQUARIE ने TITAN पर आउटपरफॉर्म कॉल दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 3200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q2 में सभी सेगमेंट में मजबूत मार्जिन देखने को मिली है। इन्होंने Q2 से आगे के लिए मजबूत आटउलुक के संकेत दिये हैं। इन्होंने FY23E/FY24E/FY25E के लिए इसका EPS अनुमान 3% बढ़ाया है।
MS ने Titan पर राय देते हुए इस पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 30000 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से 14- 15% अधिक रहे। इन्होंने इस साल इसका अनुमान चौथी बार बढ़ाया है।
BROKERAGES ON CUMMINS INDIA
MACQUARIE on CUMMINS INDIA ; Neutral Call; Target 1,100/Share
MACQUARIE ने CUMMINS INDIA पर राय देते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1100 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी का रेवन्यू अनुमान से 8 प्रतिशत अधिक रहा।
NOMURA ON CUMMINS INDIA ; Reduce Call ; Target 805/Share
NOMURA ने CUMMINS INDIA पर रिड्यूस कॉल दिया है। उन्होंने इसका लक्ष्य 805 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। इसकी EBITDA Margin भी अनुमान से अच्छी रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )