बजाज फाइनेंस ने Q1 अपडेट जारी किया। इसके मुताबिक नए लोन 74 लाख से 34% बढ़कर 99 लाख रहे। AUM 2.04 लाख करोड़ रुपये से 32% बढ़कर 2.70 लाख करोड़ रुपये रहे। Q1 में डिपॉजिट 34,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 49,900 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड नेट लिक्विडिटी सरप्लस करीब 12,700 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं हीरो मोटो भी आज ब्रोकरेज के रडार पर है। हीरो मोटो और हार्ले डेविडसन की X440 बाइक लॉन्च हुई। आज से हार्ले डेविडसन X440 की बुकिंग शुरू होगी। हीरो डीलरशिप के जरिए देशभर में बाइक बेची जाएगी। नोमुरा ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। वहीं IDFC FIRST और NAVIN FLUORO पर भी ब्रोकरेज फर्मों ने दांव लगाया है।
MORGAN STANLEY ON BAJAJ FINANCE
मॉर्गन स्टैनली ने बजाज फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 9250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर AUM ग्रोथ 32% रही है। वॉल्यूम ग्रोथ से लोन की ग्रोथ की चिंताएं दूर होंगी। कस्टमर बढ़ने से लोन की ग्रोथ चिंताएं दूर होंगी। NBFC में रैली के मद्देनजर शेयर की री-रेटिंग संभव है।
नोमुरा ने हीरो मोटोकॉर्प पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,870 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आकर्षक कीमतों पर हार्ले X440 की लॉन्चिंग हुई है। बाइक की कीमतें 2.29 लाख रुपये से 2.69 लाख रुपये के बीच है। देश में हार्ले की सबसे अफोर्डेबल बाइक है।
सीएलएसए ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 85 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि प्रस्तावित मर्जर के लिए स्वैप रेश्यो की घोषणा की गई है। IDFC के शेयरधारकों के लिए स्वैप रेश्यो पॉजिटिव है। IDFC Bank के शेयरों की संख्या 2.5% घटेगी। IDFC Bank की बुक वैल्यू प्रति शेयर 4.9% बढ़ेगी।
मॉर्गन स्टैनली ने नवीन फ्लोरीन पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 5186 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पूंजी जुटाने का उपयोग नई स्पेशियालिटी/हाई वैल्यू वाले प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा। निवेशकों ने ऐतिहासिक रूप से त्वरित कैपेक्स निवेश को अनुकूल रूप से देखा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)