सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

HERO MOTOCORP पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि हार्ले-डेविडसन के साथ कंपनी ने हार्ले-डेविडसन X440 लॉन्च की। कंपनी ने X440 को हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर तैयार किया है। X440 की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये होगी। आज से हार्ले-डेविडसन X440 की बुकिंग शुरू होगी

अपडेटेड Jul 04, 2023 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
BAJAJ FINANCE पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के एसेट में 32% की बढ़ोतरी हुई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बजाज फाइनेंस ने पहली तिमाही के लिएअच्छे अपडेट पेश किये हैं। कंपनी का AUM 32% बढ़कर 2 लाख 70 करोड़ रुपये पहुंचा गया। कंपनी के नये लोन 99 लाख करोड़ तक पहुंच गये है। वहीं तिमाही अपडेट के अनुसार एवन्यू सुपरमार्ट यानी की डीमार्ट की बिक्री 18% बढ़ी। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। उधर सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HERO MOTOCORP और BAJAJ FINANCE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. AVENUE SUPERMART (GREEN)

    सालाना आधार पर Q1 में कुल बिक्री 9,810 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,580 करोड़ रुपये रही। Q1 में 30 जून तक कुल स्टोर की संख्या 327 थी


    2. V-MART RETAIL (GREEN)

    सालाना आधार पर Q1 में ऑपरेटिंग आय 16% बढ़ी। आय 588 करोड़ रुपये से बढ़कर 678 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने Q1 में 9 नए स्टोर खोले। स्टोर की कुल संख्या 431 हुई

    3. HERO MOTOCORP (GREEN)

    कंपनी ने हार्ले-डेविडसन के साथ हार्ले-डेविडसन X440 लॉन्च की। X440 को कंपनी ने हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर तैयार किया है। X440 की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये होगी। हार्ले-डेविडसन X440 बुकिंग आज से शुरू होगी

    4. LUPIN (GREEN)

    कंपनी को Cyanocobalamin नेजल स्प्रे के लिए USFDA से मंजूरी मिली। विटामिन 12 बढ़ाने के लिए दवा का इस्तेमाल होता है

    5. AUROBINDO PHARMA (GREEN)

    कंपनी ने VIATRIS INC के साथ 4.8 करोड़ रुपये का करार किया

    6. TUBE INVESTMENTS OF INDIA (GREEN)

    सब्सिडियरी TICMPL ने आनंद जयचंद्रन के साथ करार किया। इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल बिजनेस को स्टेबलिश करने के लिए करार किया। सब्सिडियरी में TICMPL 160 करोड़ रुपये और आनंद जयचंद्रन 40 करोड़ रुपये निवेश करेंगे

    7. ANUPAM RASAYAN (GREEN)

    कंपनी ने 3xper Innoventure के साथ करार किया। न्यू एज फार्मा मॉलिक्यूल सप्लाई के लिए करार किया

    8. CHALET HOTELS (GREEN)

    कंपनी बोर्ड ने NCDs के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी। बोर्ड ने प्रोमोटर्स से भी 100 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

    9. TORRENT POWER (GREEN)

    कंपनी ने ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। ये प्रोजेक्ट सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में ब्लेंडिंग के साथ नेचुरल गैस के लिए है। 8 महीने में प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है

    10. MRPL (GREEN)

    कंपनी ने संजय वर्मा को नया CEO नियुक्त किया

    ग्लोबल मार्केट से संकेत सुस्त, एशिया में कमजोरी, GIFT NIFTY और US FUTURES में फ्लैट कामकाज

    यतिन मोता की टीम

    1. IDFC LTD (GREEN)

    कंपनी बोर्ड ने IDFC और IDFC FINANCIAL HOLDING के मर्जर को मंजूरी दी। बोर्ड ने IDFC FIRST BANK के साथ मर्जर को मंजूरी दी। IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC FIRST BANK के 155 शेयर मिलेंगे

    2. IDFC FIRST BANK (GREEN)

    बोर्ड ने IDFC FIRST BANK के साथ मर्जर को मंजूरी दी। IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC FIRST BANK के 155 शेयर मिलेंगे

    3. INDUSIND BANK (GREEN)

    कंपनी में प्रोमोटर अपनी हिस्सेदारी 15% से बढ़ाकर 26% करेंगे। इंडसइंड इंटरनेशनल बोर्ड ने 150 करोड़ डॉलर फंड जुटाने को मंजूरी दी

    4. BAJAJ FINANCE (GREEN)

    कंपनी के अनुसार कंपनी के एसेट में 32% की बढ़ोतरी हुई

    5. BIOCON (GREEN)

    कंपनी ने US में बायोसिमिलर Adalimumab लॉन्च किया। कंपनी ने इम्यूनोलॉजी सेगमेंट में प्रवेश किया। Adalimumab US में चौथा बायोसिमिलर प्रोडक्ट है

    6. GENUS POWER INFRASTRUCTURES (GREEN)

    कंपनी को 2208 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर के लिए ऑर्डर मिला

    7. UNITED BREWERIES (GREEN)

    Q1 में जौ के दामों में 25% की गिरावट दर्ज की गई। एवेंडस रिसर्च के मुताबिक रॉ मैटेरियल के दामों में नरमी से शेयर में तेजी संभव है

    8. SOM DISTILLERY (GREEN)

    Q1 में जौ के दामों में 25% की गिरावट दर्ज की गई। एवेंडस रिसर्च के मुताबिक रॉ मैटेरियल के दामों में नरमी से शेयर में तेजी संभव है

    9. M&M FINANCE (GREEN)

    सिटी की शेयर पर खरीदारी की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य 355 रुपये/शेयर तय किया

    10. BOB (GREEN)

    सिटी की शेयर पर खरीदारी की सलाह है। स्टॉक का लक्ष्य बढ़ाकर 245 रुपये/शेयर तय किया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jul 04, 2023 9:06 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।