सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) आज फोकस में रहेगा। इसमें हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India(RBI) का एक्शन सामने आया है। RBI ने सिटी यूनियन बैंक के NPA में 259 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का पता लगाया है। वित्त वर्ष 2021-22 (FY21-22) में RBI ने मामले की ऑन-साइट जांच की थी। इस खबर के चलते आज ये ब्रोकरेज के रडार पर भी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी रेटिंग जाहिर की है। इसके अलावा आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर लासर्न एंड टूब्रो (Laresen & Toubro (L&T) का स्टॉक भी है। इन दोनों पर जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या सलाह दी है-
इनवेस्टेक ने सिटी यूनियन बैंक पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का 240 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि 260 करोड़ रुपये के डायवर्जेंस से अनुमान पर खास असर नहीं होगा। वहीं FY23 अनुमान पर खरा उतरने के लिए बैंक के पास गुंजाइश बची हुई है। हालांकि बैंक के वैल्युएशन पर दबाव मुमकिन है। लेकिन N. Kamakodi की पुनर्नियुक्ति को RBI मंजूरी मिलना अभी बाकी है। वहीं पुनर्नियुक्ति पर RBI मंजूरी को लेकर अनिश्चितता से चिंता भी बनी हुई है।
जेफरीज ने दिग्गज स्टॉक लार्सन एंड टुब्रो पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने इस स्टॉक पर खरीदरी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसमें 2,455 रुपये प्रति शेयर का टारगेट देखने को मिलेगा।
जेपी मॉर्गन ने एल एंड टी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2200 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने बताया कि तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑर्डर फ्लो 54,400 करोड़ रुपये रह सकता है। कंपनी ने पहली छमाही में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है जबकि नौमाही में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कंपनी का घरेलू और पश्चिम एशिया में कारोबार की स्थिति की अच्छी नजर आ रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )