Credit Cards

Top Brokerages Calls Today: सिटी यूनियन बैंक और लार्सन एंड टूब्रो आज हैं ब्रोकरेज के रडार पर

CITY UNION BANK पर इनवेस्टेक ने खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 240 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका मानना है कि 260 करोड़ रुपये के डायवर्जेंस से अनुमान पर खास असर नहीं होगा। जबकि FY23 अनुमान पर खरा उतरने के लिए बैंक के पास गुंजाइश है। हालांकि बैंक के वैल्युएशन पर दबाव की आशंका नजर आ रही है

अपडेटेड Dec 21, 2022 पर 10:12 AM
Story continues below Advertisement
L&T पर जेफरीज ने खरीदरी की रेटिंग दी है। उनका मानना है कि इसमें 2,455 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस देखने को मिलेगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) आज फोकस में रहेगा। इसमें हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India(RBI) का एक्शन सामने आया है। RBI ने सिटी यूनियन बैंक के NPA में 259 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का पता लगाया है। वित्त वर्ष 2021-22 (FY21-22) में RBI ने मामले की ऑन-साइट जांच की थी। इस खबर के चलते आज ये ब्रोकरेज के रडार पर भी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी रेटिंग जाहिर की है। इसके अलावा आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर लासर्न एंड टूब्रो (Laresen & Toubro (L&T) का स्टॉक भी है। इन दोनों पर जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या सलाह दी है-

    INVESTEC on CITY UNION BANK

    इनवेस्टेक ने सिटी यूनियन बैंक पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का 240 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि 260 करोड़ रुपये के डायवर्जेंस से अनुमान पर खास असर नहीं होगा। वहीं FY23 अनुमान पर खरा उतरने के लिए बैंक के पास गुंजाइश बची हुई है। हालांकि बैंक के वैल्युएशन पर दबाव मुमकिन है। लेकिन N. Kamakodi की पुनर्नियुक्ति को RBI मंजूरी मिलना अभी बाकी है। वहीं पुनर्नियुक्ति पर RBI मंजूरी को लेकर अनिश्चितता से चिंता भी बनी हुई है।

    Buzzing Stocks: डाबर, गेल इंडिया, भारती एयरटेल और अन्य स्टॉक्स पर रहेंगी आज बाजार की नजरें


    BROKERAGES ON L&T

    JEFFERIES ON L&T

    जेफरीज ने दिग्गज स्टॉक लार्सन एंड टुब्रो पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने इस स्टॉक पर खरीदरी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसमें 2,455 रुपये प्रति शेयर का टारगेट देखने को मिलेगा।

    JP MORGAN ON L&T

    जेपी मॉर्गन ने एल एंड टी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2200 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने बताया कि तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑर्डर फ्लो 54,400 करोड़ रुपये रह सकता है। कंपनी ने पहली छमाही में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है जबकि नौमाही में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कंपनी का घरेलू और पश्चिम एशिया में कारोबार की स्थिति की अच्छी नजर आ रही है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।