Credit Cards

Buzzing Stocks: डाबर, गेल इंडिया, भारती एयरटेल और अन्य स्टॉक्स पर रहेंगी आज बाजार की नजरें

Dabur India के शेयर पर आज बाजार का फोकस रहेगा। ब्लॉक डील के जरिए बर्मन परिवार की संस्थाओं ने डाबर इंडिया में 1% हिस्सेदारी बेची है। कंपनी ने कहा कि बर्मन परिवार का हिस्सा माने जाने वाले ज्ञान एंटरप्राइजेज और चौधरी एसोसिएट्स ने 20 दिसंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए डाबर में लगभग 1% शेयर बेच दिये हैं

अपडेटेड Dec 21, 2022 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
Rajapalayam Mills राइट्स इश्यू के जरिए 34.97 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका इश्यू प्राइस 569 रुपये प्रति शेयर होगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks to Watch: दुनिया भर के बाजारों पर अपना प्रभाव रखने वाले बैंक ऑफ जापान के एक्शन और डॉलर की कमजोरी से सोने के भाव बढ़ गये। COMEX पर सोने का भाव 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। सोने का भाव 1825 डॉलर के पार हो गया। इसकी वजह से आज बाजार में गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर नजर रखी जायेगी। इसके अलावा डाबर (Dabur), गेल इंडिया (GAIL India) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों पर भी फोकस रहेगा। डाबर इंडिया में बर्मन फैमिली द्वारा हिस्सेदाकरी घटाने से बाजार की इस शेयर के एक्शन पर नजर रहेगी। वहीं गेल इंडिया के NCDs के जरिये धन जुटाने के कारण ये स्टॉक भी आज फोकस में रहेगा। इनके अलावा बाजार में इन स्टॉक्स पर भी फोकस बना रहेगा।

    Dabur India

    बर्मन परिवार की संस्थाओं ने ब्लॉक डील के जरिए डाबर इंडिया में 1% हिस्सेदारी बेची। कंपनी ने कहा कि बर्मन परिवार का हिस्सा माने जाने वाले ज्ञान एंटरप्राइजेज और चौधरी एसोसिएट्स ने 20 दिसंबर को पूरी हुई एक ब्लॉक डील के जरिए डाबर में लगभग 1% शेयर बेचे हैं।

    GAIL India


    गेल इंडिया ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एनसीडी के जरिए 1,575 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के 15,750, 7.34% नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (सीरीज- I) जारी करके 1,575 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    Bharti Airtel

    भारती एयरटेल ने टेक्नोलॉजी स्टार्ट अप लेमनिस्क (Lemnisk) में रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल की। कंपनी ने प्रौद्योगिकी स्टार्टअप Lemnisk (Immensitas Private Limited) में 8% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    Shyam Metalics and Energy

    श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी ने स्टेनलेस स्टील कारोबार में प्रवेश करने के लिए मित्तल कॉर्प का अधिग्रहण किया। कंपनी ने स्टेनलेस स्टील या वायर रॉड और बार मिल व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए मित्तल कॉर्प का अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी की मध्यप्रदेश के बाजारों में पहुंच बढ़ेगी।

    Rajapalayam Mills

    राजपलायम मिल्स राइट्स इश्यू के जरिए 34.97 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका इश्यू प्राइस 569 रुपये प्रति शेयर पर होगा। कंपनी को राइट बेसिस पर मौजूदा इक्विटी शेयरधारकों को 569 रुपये प्रति शेयर पर 6.1 लाख शेयर जारी करने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है।

    Mindspace Business Parks REIT

    माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी ने कमर्शियल पेपर जारी कर 100 करोड़ रुपये जुटाये।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।