ULTRATECH CEMENT shares price : अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत घट गया। ऐसा मॉनसून के चलते मांग में कमी और बड़े प्रोजेक्ट्स में देरी के चलते हुआ। कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर 820 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1280 करोड़ रुपये था। यह एनालिस्ट्स के अनुमानों से भी कम है। सीमेंट कंपनी का रेवेन्यू भी सितंबर तिमाही में 2.3 प्रतिशत घटकर 15,635 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16,012 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है। नोमुरा ने बुलिश राय के साथ इस का टारगेट 12,350 रुपये तय किया है।
