Get App

ULTRATECH CEMENT का Q2 मुनाफा घटा, लेकिन ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर लगाया तेजी का दांव

ULTRATECH CEMENT पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट राय देते हुए इसका टारगेट 13620 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q2 EBITDA अनुमान से कम था। मांग में बढ़ोतरी और सीमेंट की कीमत में विस्तार से अगले कुछ वर्षों में आय में बढ़ोतरी होगी। लागत-सुधार योजनाएं अगले कुछ वर्षों में अर्निंग कंपाउंडिंग को मजबूत करेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2024 पर 11:26 AM
ULTRATECH CEMENT का Q2 मुनाफा घटा, लेकिन ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर लगाया तेजी का दांव
UltraTech Cement पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 12350 रुपये तय किया है

ULTRATECH CEMENT shares price : अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत घट गया। ऐसा मॉनसून के चलते मांग में कमी और बड़े प्रोजेक्ट्स में देरी के चलते हुआ। कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर 820 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1280 करोड़ रुपये था। यह एनालिस्ट्स के अनुमानों से भी कम है। सीमेंट कंपनी का रेवेन्यू भी सितंबर तिमाही में 2.3 प्रतिशत घटकर 15,635 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16,012 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है। नोमुरा ने बुलिश राय के साथ इस का टारगेट 12,350 रुपये तय किया है।

BROKERAGES ON ULTRATECH CEMENT

MORGAN STANLEY On UltraTech Cement

मॉर्गन स्टैनली ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर ओवरवेट राय देते हुए इसका टारगेट 13620 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 EBITDA अनुमान से कम था। लेकिन नतीजों में डाउनग्रेड साइकल आखिरी पड़ाव पर है। मांग में बढ़ोतरी और सीमेंट की कीमत में विस्तार से अगले कुछ वर्षों में आय में बढ़ोतरी होगी। लागत-सुधार योजनाएं अगले कुछ वर्षों में अर्निंग कंपाउंडिंग को मजबूत करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें