Stocks to BUY: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अप्रैल महीना अच्छा रहा। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में इस दौरान करीब 3.5 फीसदी की तेजी आई। देखना होगा कि शेयर बाजार में यह तेजी मई में जारी रहती है या नहीं। इस बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने कुछ कंपनियों के नाम सुझाए हैं, जिनमें निवेश कर 17 से 25 फीसदी तक का मजबूत रिटर्न पाया जा सकता है। इन शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, सीएसबी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, द्वारकाधीश शुगर इंडस्ट्रीज और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ICICI डायरेक्ट ने इन शेयरों के लिए किया टारगेट प्राइस दिया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)
अल्ट्राटेक, देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। ICICI डायरेक्ट ने सोमवार 1 मई को जारी एक रिपोर्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों को 'BUY' रेटिंग दी है और इसे 9,000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 19.11 फीसदी अधिक है।
यह दक्षिण भारत के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक है। ICICI डायरेक्ट ने सोमवार 1 मई को जारी एक रिपोर्ट में सीएसबी बैंक के शेयरों को 'BUY' रेटिंग दी है और इसे 330.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 18.07 फीसदी अधिक है।
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
यह देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक है और इसकी प्रमोटर होल्डिंग 26 फीसदी है। ICICI डायरेक्ट ने सोमवार 1 मई को जारी एक रिपोर्ट में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को 'BUY' रेटिंग दी है और इसे 2,290 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 18.16 फीसदी अधिक है।
द्वारकाधीश शुगर इंडस्ट्रीज (Dwarikesh Sugar Industries)
यह यूपी मुख्यालय वाली एक शुगर कंपनी है, जिसके पास प्रति दिन 21,000 टन गन्ने की पेराई क्षमता है। ICICI डायरेक्ट ने सोमवार 1 मई को जारी एक रिपोर्ट में द्वारकाधीश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयरों को 'BUY' रेटिंग दी है और इसे 115 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 25.55 फीसदी अधिक है।
सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries)
यह देश की प्रमुख प्लास्टिक प्रोसेसिंग कंपनी है। ICICI डायरेक्ट ने रविवार 30 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों को 'BUY' रेटिंग दी है और इसे 3,200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 17.57 फीसदी अधिक है।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।