NDTV Q4 Results: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की मीडिया कंपनी, नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के शुद्ध मुनाफे में मार्च तिमाही में 97.6 फीसदी की भारी गिरावट आई है। मुनाफा घटने के पीछे विज्ञापन की मांग में कमी को मुख्य वजह बताया जा रहा है। NDTV के नतीजे ऐसे समय में आए हैं, जब दुनिया भर में कंपनियां महंगाई और ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी के बीच खुद को आर्थिक मंदी से बचाने के लिए विज्ञापन जैसे लागतों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं। NDTV का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा घटकर 59 लाख रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 24.16 करोड़ रुपये था।
NDTV ने एक बयान में कहा, "ग्लोबल एडवर्टाइजमेंट खर्च में सुस्ती के कारण कंपनी की मार्च तिमाही में कारोबार से आय 35.5 फीसदी गिरकर 66.96 करोड़ रुपये पर आ गया।" वहीं प्रोडक्शन और सर्विस लागत में बढ़ोतरी के चलते इसका कुल खर्च बढ़कर 5.9 फीसदी रहा।
इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 44.08 फीसदी की गिरावट आई है।
शुक्रवार 28 अप्रैल को एनडीटीवी के शेयर 4.68% बढ़कर 190 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2.04% की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक NDTV के शेयरों में करीब 44.08 फीसदी की गिरावट आई है।
विवादों का सामना कर रहे अदाणी ग्रुप के पास एनडीटीवी में 64.7 फीसदी हिस्सेदारी है। ग्रुप ने पिछले साल एक विवादास्पद लड़ाई के बाद RRPR होल्डिंग और विश्वप्रधान कमर्शियल के जरिए एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदी थी।