Credit Cards

RBI के बंपर रेट कट के बाद बैंकों, गोल्ड लोन कंपनियों और NBFCs पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया

Gold Loan Companies पर राय देते हुए मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि गोल्ड लोन कंपनियों के लिए RBI के नियम ड्राफ्ट से आसान रहे। मुथूट और मणप्पुरम पर ब्रोकरेज ने इक्वलवेट रेटिंग दी है। इसके आलावा श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। उनका कहना है कि Q1FY26 & FY26 के लिए मुथूट का आउटलुक मजबूत है। इसके साथ ही आरबीआई के रेट कट से मणप्पुरम को भी फायदा होगा

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
NBFCs पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि RBI पॉलिसी में क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा दिया गया है। अनसिक्योर्ड कंज्यूमर लोन, MSME को फायदा होगा

RBI ने शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए बाजार और इकोनॉमी को डबल बूस्टर प्रदान किया। रेपो रेट में उम्मीद से ज्यादा 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। CRR भी चार बार में एक परसेंट घटाने का रोडमैप दिया। वहीं ढाई लाख रुपये तक गोल्ड लोन की शर्तें भी आसान हुई। लोन टू वैल्यू 75% से बढ़कर 85% हुई। दरों में कटौती से NBFC, रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो में फुल जोश देखने को मिला। रियल्टी इंडेक्स 4 परसेंट से ज्यादा मजबूत हुआ। आरबीआई के बंपर रेट कट के बाद आज ब्रोकरेज फर्मों ने गोल्ड लोन कंपनियों पर अपनी राय जाहिर की है। इसके साथ ही एनबीएफसी पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट निकाली है। जानते हैं क्या है ब्रोकरेज का नजरिया-

MS ON GOLD LOAN COMPANIES

मॉर्गन स्टैनली ने गोल्ड लोन कंपनियों के बारे में अपनी रिपोर्ट में कहा कि गोल्ड लोन कंपनियों के लिए RBI के नियम ड्राफ्ट से आसान रहे। मुथूट और मणप्पुरम पर ब्रोकरेज ने इक्वलवेट रेटिंग दी है। इसके आलावा श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। उनका कहना है कि Q1FY26 & FY26 के लिए मुथूट का आउटलुक मजबूत है। इसके साथ ही आरबीआई के रेट कट से मणप्पुरम को भी फायदा होगा।

JEFFERIES ON GOLD LOAN COMPANIES


जेफरीज ने गोल्ड लोन कंपनियों पर कहा कि गोल्ड लोन कंपनियों के लिए RBI के नियम आसान होते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही स्टॉक्स पर उनका कहना है कि गोल्ड लोन कंपनियों में मुथूट फाइनेंस का स्टॉक उनकी टॉप पिक है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

MORGAN STANLEY ON NBFCs

मॉर्गन स्टैनली ने एबीएफसी पर कहा कि RBI पॉलिसी में क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा दिया गया है। अनसिक्योर्ड कंज्यूमर लोन, MSME को फायदा होगा। अफोर्डेबल हाउसिंग और गोल्ड लोन को भी फायदा होगा। व्हीकल फाइनेंस में सुस्ती संभव है। इससे बॉरोइंग कॉस्ट तेजी से घट सकता है।

CITI ON BANKS

सिटी ने बैंकों पर राय देते हुए कहा कि रेपो रेट कट के बाद EBLR एडजस्टमें का असर Q2 में ज्यादा संभव है। Q3 की बजाय Q2 में प्राइवेट बैंकों के NIM में स्थिरता संभव है। ब्रोकरेज के मुताबिक 100 bps CRR कट से 2.5 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी बढ़ेगी। NII/PPoP एडजस्टमेंट लेंडर्स के पक्ष में हो सकता है। उनके मुताबिक CRR से NBFC के लिए क्रेडिट फ्लो बेहतर हो सकता है। सिटी का कहना है कि रेपो रेट में कमी से श्रीराम फाइनेंस को फायदा हो सकता है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।