पहली तिमाही में विप्रो (WIPRO) के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। इस दौरान कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में 1.6% का दबाव नजर आया। इसके अलावा Constant Currency रेवेन्यू पर भी प्रेशर देखने को मिला। कंपनी ने IT सर्विसेस CC रेवन्यू ग्रोथ माइनस 2% से प्लस 1% रहने का गाइडेंस दिया। कंपनी की IT सर्विसेज आय 23,176 करोड़ रुपये से घटकर 22,755 करोड़ रुपये रही। IT सर्विसेज EBIT 3,767 करोड़ रुपये से घटकर 3,652 करोड़ रुपये रहा। IT सर्विसेज मार्जिन 16.25% से घटकर 16.05% रहा। वहीं कंपनी डॉलर आय 1.6% गिरकर 277.8 करोड़ डॉलर रही।
लार्ज-कैप आईटी कंपनियों के बीच तिमाही आय के सबसे कमजोर सेट की रिपोर्ट करने की उम्मीदें पहले से ही बाजार द्वारा तय की गई थीं। इसलिए स्टॉक ने इस ग्रोथ पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सुबह 09.24 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर विप्रो के शेयर 0.3 प्रतिशत बढ़कर 395.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
मॉर्गन स्टैनली ने विप्रो पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 352 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के रेवन्यू ग्रोथ में प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक तेजी से गिरावट आई है। गैर जरूरी खर्च और कंसल्टिंग पर कमजोर आउटलुक दूसरी तिमाही के आउटलुक को सॉफ्ट रखता है। जब तक ग्रोथ का अंतर कम नहीं हो जाता तब तक P/E डिस्काउंट प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक रहने की उम्मीद है।
नोमुरा ने विप्रो पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 375 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कम गैर-जरूरी खर्चों से ग्रोथ प्रभावित हो रही है। ग्रोथ में कमजोरी निकट भविष्य में भी जारी रहेगी। गैर-जरूरी मांग कमजोर बनी हुई है, जिससे कंसल्टिंग पोर्टफोलियो प्रभावित हो रहा है। Q2 गाइडेंस दर्शाता है कि कमजोरी बनी रह सकती है। FY24 में मार्जिन में सुधार की संभावना नहीं है।
बर्नस्टीन ने विप्रो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 321 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि रेवन्यू में पूरे अमेरिका और यूरोप में कमजोरी नजर आई है।
जेफरीज ने विप्रो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 335 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 के नतीजे मुख्य रूप से उम्मीद से कम रेवन्यू के कारण अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का रेवन्यू अनुमान 1-2% घटाया है जबकि आय अनुमान 2-3% घटाया है। इनको उम्मीद है कि कंपनी FY23-25 के दौरान 6% CAGR आय प्रदान करेगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)